घर जा रहे बाइक सवार का सिर फोड़कर लूट: बदमाशों ने रास्ता रोक कर हाथ मुक्का से मारा…

जहाँगीर चापा जिले से लूटपाट की घटना सामने आई है. घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है. रात के अंधेरे में ये बदमाश मारपीट करते हुए लूटपाट।की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लुट का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर कार्रवाई की है.

फ़ोटो/ समय की आवाज़ CG NEWS
जाँजगीर चांपा छत्तीसगढ़ // रविवार की रात्रि करीबन 10:30 बजे प्रार्थी राजकुमार यादव निवासी परसदा अपनी मोटर सायकल से ग्राम मुडपार जा रहा था कि बीच रास्ते ग्राम तिलई बिजली सब स्टेशन के आगे मुडपार मेन रोड में पहुंचा था कि पीछे से एक मोटर सायकल से दो व्यक्ती ओव्हर टेक कर रास्ता रोककर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर पत्थर से एक व्यक्ती ने सिर पर मारा एवं दूसरा व्यक्ती हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए मोबाइल को लुट लिए प्रार्थी द्वारा चिल्लाने पर दोनो व्यक्ती वहां से भाग गए जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
लुट की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS)के निर्देशन में थाना जांजगीर एवं सायबर टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। विवेचना दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि अमरताल के आदित्य सिंह सोनवानी मोबाईल बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा है कि सूचना पर CSP कविता ठाकुर के नेतृत्व में आदित्य सिंह सोनवानी को पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ किया जो अपने साथी रहिमान भारद्वाज के साथ घटना कारित करना बताए जाने से उनके साथी को भी पकड़ा दोनों का पृथक -पृथक मेमोरेण्डम कथन लिया जिसमें रास्ता रोकर मारपीट कर लूट करना स्वीकार किये जाने से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं लुट के मोबाईल को बरामद कर आरोपी 01. रहिमान भारद्वाज पिता सुखीराम भारद्वाज उम्र 22 वर्ष निवासी अमरताल थाना अकलतरा 02. आदित्य सिंह सोनवानी पिता अजय सोनवानी उम्र 23 वर्ष निवासी अमरताल थाना अकलतरा के विरुद्ध अपराध क्रमांक -705/2025 धारा 309(4),126(2),296, 351 (2),115 (2),3(5) बी.एन.एस. के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय, निरीक्षक सागर पाठक साइबर सेल प्रभारी, साइबर टीम सउनि विवेक सिंह, प्र आर विवेक सिंह, आर. गिरीश कश्यप, माखन साहू, शहबाज खान, प्रदीप दुबे, श्रीकांत सिंह, रोहित कहरा,थाना जांजगीर से प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, आलोक शर्मा, राकेश राठौर का सराहनीय योगदान रहा।



