चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले 03 आरोपियों सहित एक विधि से संघर्षरत बालक को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार…

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर सायकल को किया गया बरामद.
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ // 06.07.2025 को थाना अकलतरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने दोस्तों के साथ कपडा खरीदने के लिये अकलतरा गए थे कि लगभग 07.00 बजे सिघांनिया पेट्रोल पंप के पास ठेला में सिगरेट लेने के लिये गये और वही पर खडे मो.सा में बैठकर सिगरेट पीने लगे उसी समय आरोपियों द्वारा वाहन पर क्यो बैठे हो कहकर अश्लील गाली गलौच कर, जान से मारने की धमकी देते हुए हत्या करने के नियत से चाकू से पेट में हमला कर दिए जिससे तिलेश्वर भैना के पेट में गंभीर चोट लगी और वह बेहोश होकर गिर गया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 360/2025 धारा 109(1), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया
👉 घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय पाण्डेय (IPS ) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में आरोपी प्रभात यादव ऊर्फ भोलू, गब्बर ऊर्फ सुमीत चौहान, संजीव कुमार ऊर्फ चीकू को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। एवं प्रकरण में शामिल विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. प्रभात यादव ऊर्फ भोलू उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नं0 11 अकलतरा
2. गब्बर ऊर्फ सुमीत चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी दर्रीपारा खिसोरा थाना अकलतरा
3. संजीव कुमार ऊर्फ चीकू उम्र 19 वर्ष निवासी घासीदास मोहल्लाअकलतरा

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक भास्कर शर्मा,उप निरी0 बी एल कोसरिया, सउनि डी एल बरेठ, मोबिन खांन प्र.आर. शरीफुद्दीन, आर. राजकुमार पाण्डेय, बसंत साहू एवं जांजगीर सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।



