Latest news
KORBA NEWS:महिलाओं के गले से सोने का आभूषण लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, लूट के आभूषण बरामद... KORBA NEWS: स्कार्पियो गाड़ी से 13 किलो गांजा बरामद, साइबर सेल और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,4 आरोपी... मोबाइल बना मौत का कारण, बीच बाजार में दोस्त ने ली दोस्त की जान... कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन को 10 हज़ार से अधिक बहनों ने बाँधी स्नेह की डोर... कोरबा पुलिस ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से राखी बंधवाकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व, वृद्धजनों के साथ बाटी खुशी, स... नगर निगम कोरबा में लगभग 80 लाख  रुपए का गबन करने वाले बैंक मैनेजर सहित कैशियर गिरफ्तार... जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों से गंज थाना पुलिस ने 31,270 रुपये और तास पत्ती किया जप्त... CG News: कोरबा पुलिस का अनोखा अंदाज, रक्षा बंधन के अवसर पर बहनों को गुलाब देकर कहा- करें यातायात नियमों का पाल... देवर ने बीच सड़क में भाभी को दौड़ाया, फिर चाकू मारकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार... शराब घोटाले में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब पर FIR, जेल में हंगामा कर फंसे...
Blog

चोरी के 2 अलग-अलग प्रकरणों को सुलझाने में  सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता:2 नाबालिक बालक गिरफ्तार


2 अलग-अलग प्रकरणों में चोरी किये मशरूका 2 नग मोबाईल किमती 50000रू. बरामद, उक्त प्रकरणों में  2 नाबालिक बालक गिरफ्तार,नाबालिकों को किशोर न्यायालय किया गया पेश.

बिलासपुर छत्तीसगढ़ // प्रार्थिया सुनीता मानिकपुरी पति साहेब दास मानिकपुरी उम्र 27 वर्ष निवासी सूर्या विंहार सरकण्डा की रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 04.08.2025 के रात्रि करीब 11.00 बजे वह अपने मोबाईल को बेडरूम के रेक में रखकर कमरा अंदर से बंद करके परिवार सहित सोई थी रात्रि में करीब 03.45 बजे वह उठी तो देखी बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ था एवं रेक में रखे विवो मोबाईल किमती करीब 19999रू. का नहीं था, सुबह पड़ोसी के घर में ले सीसीटीव्ही कैमरा को चेक किये तो एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से दिखाई दिया है, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1055/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, इसी प्रकार प्रार्थी सुरेन्द्र देवांगन पिता स्व. राज कुमार देवांगन उम्र 27 वर्ष निवासी बसंत विहार सरकण्डा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.08.2025 के रात्रि में वह अपने विवो मोबाईल किमती 30000रू. को बिस्तर के सिराने में रखकर सोया हुआ था सुबह उठकर देखा तो सिराने में  मोबाईल नहीं था, जिसे आसपास खोजबीन करने पर नहीं मिला कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घूसकर मोबाईल चोरी कर ले गया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर 1056/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, एक ही दिन हुये मोबाईल चोरी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये तत्काल अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के अवलोकन कर संदेही का पतासाजी किया जा रहा था कि आज दिनांक 06.08.2025 को सूचना मिला कि प्रभात चौक में रहने वाले दो नाबालिक बालक चोरी के मंहगे मोबाईल चला रहे हैं उक्त सूचना पर संदेहियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराने पर चोरी के प्रकरण का त्वरित निराकरण कर संदेहियों को तलब कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल संदेही की पता तलाश हेतु मौके पर टीम भेजा गया जिनके द्वारा रेड कार्यवाही कर संदेही नाबालिक बालकों को परिजनों के साथ थाना तलब कर पूछताछ करने पर उक्त प्रार्थियों के घर में अलग-अलग घूसकर माबाईल चोरी करना स्वीकार करते हुये पृथक-पृथक बरामद कराये जिसे विधिवत् जप्त किया गया एवं विधि से संघर्षरत् नाबालिको को किशोर न्यायालय पेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page