Blog
चौकी मानिकपुर: घर के बाहर खड़ी बाइक चुराने वाले दो गिरफ्तार,चोरी की बाइक बरामद…

कोरबा छत्तीसगढ़ – मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि विमल बांधे पिता स्वर्गीय भरत बांधे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मानिकपुर में मोटरसाइकिल मकान के बाहर खड़ी थी। बदमाश उसको चुरा ले गए। इस मामले को दर्ज कर बाइक की तलाश के लिए टीम गठित किया गया था। जिसमें मुखबिर की सूचना के आधार पर बाइक समेत आरोपी (01)उज्जवल खूंटे पिता सुखराम खूंटे उम्र 20 वर्ष ग्राम बागलोट थाना भिलाईगढ़ जिला सारंगढ़(02) साहिल बागले पिता मोहनलाल उम्र 19 वर्ष पंप हाउस क्वार्टर नंबर एम 14 चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा को बाइक सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया।



