छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों ने लूटा 5000KG बारूद, सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी…

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों ने 5000 किलो ग्राम बारूद लूटा है, जो 200 पेटियों में भरा हुआ था. जिसके बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है.
छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों ने बारूद की लूट की है, मामला बलगांव थाना क्षेत्र का है जहां से नक्सलियों ने 200 पेटियों में भरा 5000 किलो बारूद लूट लिया, एक पेटी में 25 किलो बारूद भरा था. बताया जा रहा है कि पत्थर खदान के लिए यह बारूद ले जाया जा रहा था, लेकिन करीब 40 से ज्यादा नक्सलियों ने अचानक हमला बोला और बारूद लूट लिया, यह बारूद झारखंड सीमा से लगे सुंदरगढ़ जिले के बैंग पत्थर खदान में जाना था, लेकिन उससे पहले ही नक्सलियों ने ड्राइवर को किडनैप किया और वैन समेत उसे लेकर जंगल में चले गए, जिसके बाद से ही अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बारूद गोदाम के कर्मचारी ने बताया कि जैसे ही वैन पहुंची थी तो नक्सलियों ने हमला कर दिया और वह पूरी वैन को लेकर ही जंगल में चले गए, जहां जंगल में भी बारूद को वैन से नक्सलियों ने उतार लिया है. जबकि ड्राइवर और वैन को वहीं छोड़कर वह बारूद लेकर भाग निकले. नक्सलियों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है, उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें पूरी जानकारी पहले से ही थी.

बारूद लूटने के बाद छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. जबकि ओडिशा पुलिस ने इलाके में सर्चिंग अभियान भी चलाया है, पुलिस का दावा है कि नक्सलियों को पकड़ा जाएगा और बारूद भी बरामद किया जाएगा. वहीं ओडिशा से सटे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भी अलर्ट है, फोर्स लगातार सर्चिंग कर रही है, क्योंकि भागकर नक्सली छत्तीसगढ़ की सीमा में आ सकते हैं. ऐसे में फोर्स ने मूवमेंट भी बढ़ा दिया है.
दरअसल, यह जिलेटिन की छड़े होती हैं, जिससे खदानों में विस्फोट किया जाता है, लेकिन यह नक्सलियों को जमीन में बिछाने में मुफीद होती हैं. क्योंकि यह धीरे-धीरे जलता है और फिर विस्फोट करता है. नक्सली इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह एकदम ज्यादा वजनी भी नहीं होती हैं, जिसे वह आसानी से लेकर चलते हैं. ऐसे में नक्सलियों के खिलाफ फिलहाल फोर्स अलर्ट पर चल रही है. जबकि इस घटना के बाद अब और ज्यादा सर्तकता बढ़ा दी गई है.



