छत्तीसगढ़ के रायपुर में होगा निःशुल्क सामूहिक विवाह…

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा एक निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है। यह समारोह 1 मार्च, 2025 को होटल एंट्री पॉइंट, ट्रांसपोर्ट नगर, रायपुर में आयोजित होगा। इस समारोह में सनातन धर्म से जुड़े युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं।
समारोह में सभी विवाह संपूर्ण वैदिक रीति से संपन्न होंगे। वधुओं को घर गृहस्थी का सामान भी उपहार स्वरूप दिया जाएगा। यह आयोजन डॉ. अशोक अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
* प्रमुख सलाहकार: श्री दीनदयाल गोयल, मो. 98268 32400
* संयोजक: श्रीमती शोभा केडिया, मो. 98279 45040
* संयोजक: श्री रमेश अग्रवाल, मो. 92000 36509
* संयोजक: श्री रमेश बंसल, मो. 91315 98653
* प्रदेश महामंत्री: श्री संजय अग्रवाल, मो. 94252 08960
यह समाचार उन सभी के लिए उपयोगी होगा जो विवाह योग्य वर या वधू की तलाश में हैं।