छत्तीसगढ़ में 2 नन की गिरफ्तारी से सियासी तूफान, INDI गठबंधन के 4 सांसद पहुंचे रायपुर, केरल के BJP महामंत्री ने की गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात…

रायपुर / छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में दो नन की गिरफ्तारी के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इस मुद्दे पर INDI गठबंधन के चार सांसद आज रायपुर पहुंचे, जहां वे अधिकारियों से मुलाक़ात कर स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। वहीं, केरल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महामंत्री अनूप एंटनी जोसेफ भी रायपुर पहुंचे और उन्होंने राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की।
दुर्ग ज़िले में बीते सप्ताह दो नन को कथित धार्मिक गतिविधियों के सिलसिले में स्थानीय पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तारी को लेकर ईसाई समुदाय और मानवाधिकार संगठनों में आक्रोश है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने भी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है।
INDI गठबंधन के जिन चार सांसदों ने रायपुर का दौरा किया है, उनमें केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक से सांसद शामिल हैं। वे नन से मुलाकात कर सकते हैं और स्थानीय प्रशासन से पूछताछ कर रहे हैं कि गिरफ्तारी किन आधारों पर की गई।