जन्मदिन पर मानवता के मिसाल बने एसपी विजय कुमार पाण्डेय, ऑपरेशन उपहार के तहत कुष्ठ रोगी एवं निराश्रित को किया उपहार भेंट…

ऑपरेशन उपहार के तहत अपने जन्म दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने कुष्ठ निवारक संघ तथा निराश्रित बच्चों की संस्था हेल्प एंड हेल्पस दोनों संस्था में निवासरत मरीज़ों और बच्चों एवं प्रबन्धन साथ मिल कर मनाया अपना जन्म दिवस.
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ / जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने अपने 51 जन दिवस को एक अनूठे और सामाजिक सरोकार से भरे अंदाज में मनाया। ऑपरेशन उपहार के अंतर्गत वे मंगलवार को थाना बम्हनीडीह क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सोठी स्थित भारतीय कोष्ठ निमारक संघ कात्रे नगर पहुँचे। जहाँ उन्होंने मरीजों और आश्रम प्रबंधन से मुलाकात कर उपहार स्वरूप 120 चादरें भेंट की।

इस अवसर पर आश्रम प्रबन्धन ने मंदिर परिसर में गणेश पूजा कराई और एसपी पाण्डेय का आत्मीय स्वागत किया। मरीजों से सीधे संवाद कर उन्होंने उन्हें अपनेपन का अहसास कराया। जिससे कई मरीज भावुक हो उठे। जिसके बाद आश्रम परिसर में आंवला का पौधा लगाकर वृक्षारोपण भी किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने आश्रम स्थित संत गुरू घासीदास चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता या सहयोग हेतु वे सदैव तत्पर रहेंगे।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय हेल्प एंड हेल्पस संस्था पहुँचे, जहां उन्होंने निराश्रित बच्चों को 30 जोड़ी जूते उपहार स्वरूप प्रदान किए। उन्होेंने बच्चों से मिलकर उनके साथ समय बिताया, और हाल चल जाना और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थाओं के प्रमुखों और प्रबन्धन ने पुलिस अधीक्षक के इस मानवीय और संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज ने उन वर्गों तक जाकर जन्म दिवस मनाना, जो मुख्य धारा से कटे हुए हैं वास्तव में अनुकरणीय है।



