जशपुर के स्कूल में घुसी हथिनी और बच्चा, मचाया आतंक, वन विभाग ने छात्रों को भिजवाया घर…

जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है. ताजा घटना में एक जंगली मादा हाथी और उसका बच्चा दल से बिछड़कर स्कूल परिसर में आ गए और उन्होंने स्कूल में रखी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया.
छत्तीसगढ़ जशपुर / जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है. तड़के सुबह एक जंगली मादा हाथी और उसका बच्चा दल से बिछड़कर स्कूल परिसर में आ धमके. आक्रमक हाथी स्कूल परिसर में रखी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी की वजह से स्थिति गंभीर हो गई. जब घटना की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को मिली तो उन्होंने स्कूल में छुट्टी करने का निर्देश दे दिया.
हाथियों की आमद से गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण काफी भयभीत हैं. स्कूल परिसर में हाथी के आमद से प्रबंधन ने बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया. दो जंगली हाथियों की आमद से गांव में दहशत का माहौल है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए थे.

वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की अपील की है. तेज बारिश में वन विभाग की टीम स्कूल की छतों पर चढ़कर लगातार निगरानी में जुटी रही, हाथियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी. हथिनी को सुरक्षित जंगल की ओर लौटाने का प्रयास कर रहा है. जो प्रयास सफल भी रहा।



