जांजगीर चांपा में चोरी का खुलासा, तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…

जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ // जिले में लगातार हो रही चोरी पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ग्राम पहरिया के रीत ऑटो पार्ट की गैरेज में रखे पुरानी मोटर साइकिल की चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास अलग-अलग टुकड़ों में मोटर साइकिल को जब्त किया गया है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी अनुसार, प्यारे लाल ने 23 अगस्त बलौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज की 22 अगस्त की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने उसके रीत ऑटो पार्ट गैरेज की दुकान से पुरानी इस्तेमाल किया। मोटर साइकिल पैशन प्रो सीजी 11 ए 9758 की चोरी की गई है। बलौदा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के मोटर साइकिल को काटकर उसके पार्ट को पिकअप में पन्नी से ढ़ककर कुछ लोग बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। जिस पर बलौदा पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताए सूचना पर पिकअप वाहन को रुकवा कर तलाशी ली गई। जिसमें मोटर साइकिल के कटा हुआ टुकड़ों में पार्ट मिला था। पिकअप चालक और उसके साथियों को पकड़ कर पूछताछ करने पर चोरी करना बताया है। और काट कर कबाड़ी में बेचने जाने की बात स्वीकार की है,वही कीमत 12 हजार रुपए बताई गई है। वही घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। तीनों आरोपी अमित चौहान 22 वर्ष, देवनारायण चौहान 23 वर्ष और प्रताप सिंह सिदार 19 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।