जिले भर से अवैध शराब पर जांजगीर चांपा पुलिस का शिकंजा, अलग अलग जगहों से 33 लीटर अवैध शराब जप्त, 4 आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर जिले में विशेष अभियान के अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में जांजगीर चांपा पुलिस ने बुधवार और गुरुवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस दौरान कच्ची महुआ शराब से लेकर देसी प्लेन शराब 33 लीटर और बिक्री की रकम के साथ दो बाइक को जब्त की गई।
जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ // पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्ग दर्शन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना जांजगीर पुलिस* द्वारा आरोपी अनुराग यादव उम्र 40 साल निवासी कालिका होटल के पीछे जांजगीर थाना जांजगीर के कब्जे से 8.64 लीटर देशी प्लेन शराब परिवहन करते पकड़ा गया है। थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा आरोपी 01. राजू साहू उम्र 49 साल निवासी तनौद हटवारा पारा 02. बृजराम केंवट उम्र 42 साल निवासी तनौद हटवारा पारा थाना शिवरीनारायण के कब्जे से 17.460 लीटर देशी प्लेन व अंग्रेजी शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल _थाना पामगढ़ पुलिस_ द्वारा आरोपी सुभाष मनहर उम्र 27 वर्ष साकिन भुईगांव थाना पामगढ़ के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण, उपनिरी मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ एवं थाना जांजगीर से ASI नरेंद्र डीक्सेना का सराहनिय योगदान रहा।



