Latest news
ASP बन गए संभल के सीओ अनुज चौधरी, स्पोर्ट्स कोटे वाले यूपी के इकलौते खाकीधारी जो बने अफसर साहब... CG NEWS : TI लाइन अटैच ASI सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला... KORBA NEWS:महिलाओं के गले से सोने का आभूषण लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, लूट के आभूषण बरामद... KORBA NEWS: स्कार्पियो गाड़ी से 13 किलो गांजा बरामद, साइबर सेल और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,4 आरोपी... मोबाइल बना मौत का कारण, बीच बाजार में दोस्त ने ली दोस्त की जान... कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन को 10 हज़ार से अधिक बहनों ने बाँधी स्नेह की डोर... कोरबा पुलिस ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से राखी बंधवाकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व, वृद्धजनों के साथ बाटी खुशी, स... नगर निगम कोरबा में लगभग 80 लाख  रुपए का गबन करने वाले बैंक मैनेजर सहित कैशियर गिरफ्तार... जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों से गंज थाना पुलिस ने 31,270 रुपये और तास पत्ती किया जप्त... CG News: कोरबा पुलिस का अनोखा अंदाज, रक्षा बंधन के अवसर पर बहनों को गुलाब देकर कहा- करें यातायात नियमों का पाल...
Blog

जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों से गंज थाना पुलिस ने 31,270 रुपये और तास पत्ती किया जप्त…

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की कार्यवाही.

रायपुर छत्तीसगढ़ // पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 08.08.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत होटल महिन्द्रा के पास स्थित गली में सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्ति रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर ताशपत्ती से जुआ खेल रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान जुआ खेलते 06 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 31,270/- रूपये एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 207/25 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. योगेश अग्रवाल पिता प्रदीप अग्रवाल उम्र 48 वर्ष निवासी राम नगर दिशा कालेज के पास थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर।

02. योगेश साहू पिता एन एल साहू उम्र 45 वर्ष निवासी खम्हारडीह विधानसभा रोड थाना खम्हारडीह जिला रायपुर।

03. परमानंद चमेडिया पिता स्व. मखमल चमेदिया उम्र 64 वर्ष निवासी बेगम पडे थाना बेगम पडे जिला हैदराबाद तेलंगाना।

04. सतीश अग्रवाल पिता ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 55 वर्ष निवासी सहकारी पथ समता कालोनी थाना आजाद चौक रायपुर।

05. गोपाल महेश्वरी पिता कैलाश महेश्वरी उम्र 41 वर्ष निवासी आमासिवनी थाना विधानसभा जिला रायपुर।

06. सुनील अग्रवाल पिता एस एल अग्रवाल उम्र 53 वर्ष निवासी गोल चौक डी.डी. नगर थाना डी.डी. नगर जिला रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक भावेश गौतम थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज परिहार, आर. केशव सिन्हा, विक्रम वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, बोधेन्द्र मिश्रा, मनोज सिंह, विकास क्षत्रिय तथा थाना गंज से प्र.आर. प्रदीप राय, राजेश निषाद, अशोक राठौर एवं दिनेश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page