LETEST
Blog

जेल में पैसे का खेल, कीमत देने पर मिलती है हर सुविधा, जेल प्रहरी गिरफ्तार…

दुर्ग छत्तीसगढ़ – जिले के केंद्रीय जेल में बंद कैदियों को VIP सुविधा देने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। आरोप है कि जेल में पदस्थ प्रहरी दिवाकर सिंह पैकरा परिजनों से पैसे लेकर कैदियों को जेल में काजू -बादाम, नशे की चीजें और अन्य सामान देता था।परिजनों ने दिवाकर के खिलाफ पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि जेल प्रहरी बिना डरे पैसे लेता था और नहीं देने पर कैदियों को प्रताड़ित करता था। इस मामले में जेल प्रशासन ने खुद उसे पुलिस से गिरफ्तार करवाया है।

जानकारी के मुताबिक, दिवाकर सिंह पैकरा मूलत: जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला है। अभी वह दुर्ग के केंद्रीय जेल में जेल प्रहरी के पद पर कार्यरत था। प्राथमिक जांच में मामला सही पाये जाने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी दिवाकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दिवाकर यह अवैध वसूली खुलेआम करता था। वो बिना डरे कैदियों के परिजनों से UPI और ऑनलाइन के जरिए पैसा ले लेता था। वो परिजनों से सुविधा के मुताबिक रेट तय करके 500 से2000 हजार रुपए तक की रिश्वत लेता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page