ट्रैक्टर की बैटरी चोरी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, बैटरी व वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद…

कोरबा छत्तीसगढ़ // जिला के थाना हरदी बाजार पुलिस ने चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए गली में खड़े ट्रैक्टर की बैटरी चोरी मामले का खुलासा किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों। मनमोहन दास, हीरा सिंह दोनों निवासी हरदी बाजार और गौतम प्रसाद निवासी बालौदा को गिरफ्तार किया है।
थाना हरदी बाज़ार पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने प्रार्थी भुवनेश्वर सोनी पिता स्वर्गीय रामभरोस सोनी उम्र 41 वर्स निवासी ग्राम खरिया थाना हरदीबाजार जिला कोरबा द्वारा 04/10/ 2025 को थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि 24/25-07/2025 की रात सोनालिका ट्रेक्टर में लगे बैटरी की पेटी का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। एवं उसी दिन दिलीप काटले के टेक्टर में लगा बैटरी भी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 175/2025 धारा 303(2),317(2),3(5) दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की और सुराग जुटाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों मनमोहन दास, हीरा सिंह और गौतम प्रसाद के कब्जे से चोरी की गई ट्रैक्टर बैटरी वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली है। प्रकरण में आरोपी गौतम प्रसाद निर्मलकर द्वारा जानते हुए जीआरओपी मनमोहन दास व हीरा सिंह द्वारा चोरी में 02 नग बैटरी को बेमानी से खरीदा गया जिस पर प्रकरण में आरोपी गौतम प्रसाद के विरुद्ध धारा 317(2) जोड़ी गयी।
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।



