ठग निकला मौलवी: अलग-अलग बहाने बनाकर ग्रामीणों से लाखों ऐंठे, आरोपी गिरफ्तार…

बलौदाबाजार जिले में मौलवी ने कई बहाने बनाकर लोगों से लाखों की ठगी की। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल एक मौलवी ने अलग-अलग बहाने बताकर, अलग-अलग लोगों से पैसे लिए और जब वापसी की बारी आई तो उसने हाथ खड़े कर दिए। इस धोखाधड़ी से लोगों का मौलवियों पर से भरोसा उठ गया है। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी मौलवी मिर्जा जलील बेग (40) ने लोगों की मासूमियत और अपनेपन का फायदा उठाया। आरोपी ने लोगों को आर्थिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से तोड़ दिया। मौलवी जिसपर लोग बहुत भरोसा करते थे, जिसे वे अपना गुरू मानते थे उसने उन्हें धोखा दिया।
कई बहाने बनाकर लोगों को लिया झांसे मेंगांव के ही अरमान मोहम्मद ने बताया कि, कैसे मिर्जा जलील बेग ने अपने माता-पिता और बेटी की तबीयत बिगड़ने का बहाना बनाकर लोगों से पैसे लिए। किसी से कहा कि, ट्रैक्टर की किश्त चुकाना है, किसी से होम लोन पटाने के नाम पर तो किसी से चुनाव लड़ने के लिए सहयोग की मांग की। लोगों ने भी मौलवी की मदद करने के लिए अपने तिजोरी से पैसे निकाले। कभी जेवर गिरवी रखा तो कभी उधार लिया। उन्होंने यह सब इसलिए किया क्योंकि मौलवी कोई अजनबी नहीं बल्कि अपना था।
बातों ही बातों में लाखों की ठगीग्रामीणों ने बताया कि, मौलवी की बातों में ऐसी मिठास थी कि, वह मुल्ला नसीरुद्दीन की तरह बातों ही बातों में लोगों का भरोस जीत लेता था। यही कारण था कि, लोग उनके झांसे में आसानी से आ गए और लाखों रुपये दे दिए। लेकिन जब पैसा वापस करने की बारी आई तो मौलवी ने सबको कोरे चेक पकड़ाए जिनकी कोई कानूनी मान्यता नहीं है। इस तरह लोगों को ठगी का अहसास हुआ।
आरोपी गिरफ्तारशिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने ग्रामीणों और गवाहों के बयान दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में मिर्जा जलील बेग ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।