डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार…

रायपुर छत्तीसगढ़ // राजधानी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मालवाहक वाहनों से डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना मंदिर हसौद पुलिस ने 03 आरोपियों और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लंबे समय से हाईवे पर खड़े हैवी वाहनों से रात में डीजल चोरी करता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वाहन, डीजल, नगद रकम और उपकरण बरामद किए हैं।
शिकायत से खुला राज
प्रार्थी वेदप्रकाश साहू ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मां नर्मदा ट्रांसपोर्ट में मुंशी का काम करता है। 25 अगस्त को उसके चालक ने वाहन ग्राम दरबा से मुर्गी दाना लेकर भिलाई जाने के लिए निकाला था। 26 अगस्त की रात लगभग 12.30 बजे वाहन छतौना के पास शबीर टायर दुकान के सामने खड़ा किया गया था। सुबह करीब 4 बजे चालक ने देखा कि वाहन की डीजल टंकी का ताला टूटा हुआ है और टंकी से 157 लीटर डीजल गायब है। वाहन के जीपीआरएस की जांच में भी चोरी की पुष्टि हुई। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 381/25 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम जानकारी
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई। घटना स्थल का निरीक्षण और पीड़ित से पूछताछ के साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में एक चारपहिया वाहन से आरोपियों को चोरी की घटना को अंजाम देते देखा गया। इसके बाद मुखबिरों की मदद ली गई। इसी दौरान आरोपियों के बारे में पुख्ता जानकारी मिली। पुलिस ने कबीर नगर निवासी राजाराम फुलेरिया को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की। उसने चोरी की वारदात को स्वीकार किया और बताया कि उसने अपने अन्य साथियों रोहित फुलेरिया, अर्जुन कुमार और एक बालक (विधि के साथ संघर्षरत) के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
गिरोह के सदस्य गिरफ्तार
राजाराम की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त चारपहिया वाहन क्रमांक MP-09-CK-0601, 15 लीटर डीजल से भरा डिब्बा, बिक्री रकम और एक लोहे का रॉड जब्त किया गया। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 4.50 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
(1) राजाराम फुलेरिया पिता गंगाराम, उम्र 41 वर्ष, निवासी एकता कॉलोनी, थाना कबीर नगर, रायपुर।
(2) रोहित फुलेरिया पिता जीवन लाल, उम्र 25 वर्ष, मूल निवासी ग्राम दुपाड़ा, थाना लालगाठी, जिला शाजापुर (म.प्र.), हाल निवासी एकता कॉलोनी, सोनडोंगरी, थाना कबीर नगर, रायपुर।
(3) अर्जुन कुमार पिता देवीलाल परिहार, उम्र 27 वर्ष, मूल निवासी ग्राम नेनावद, थाना तराना, जिला उज्जैन (म.प्र.), हाल निवासी एकता कॉलोनी, सोनडोंगरी, थाना कबीर नगर, रायपुर।
(4) एक विधि के साथ संघर्षरत बालक (नाम पुलिस ने गोपनीय रखा)।




