LETEST
Blog

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित…


सभी विभाग के चिकित्सकों ने दी अपनी सेवाएं

कोरबा छत्तीसगढ़ / एनकेएच हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 350 मरीजों की मुफ्त जांच की गई। जिसमें सभी विभाग के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कर शिविर को सफल बनाया।
स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग, जोड़ों के दर्द, नाक कान एवं गले, शुगर, ब्लड प्रेशर, सांस से संबंधित बीमारी, स्त्रियों से संबंधित रोग, दांत व मुंह से संबंधित बीमारियों के अलावा गैस्ट्रोएंटरोलाजी, शिशु एवं नवजात रोग जनरल मेडिसिन, पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ द्वारा जांच व इलाज किया गया। मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन एनकेएच हॉस्पिटल के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. एस चंदानी ने किया। इस अवसर पर हॉस्पिटल में डॉक्टर्स-डे भी मनाया गया। एनकेएच ग्रुप डायरेक्टर डॉ. एस.चंदानी, एडीसी डायरेक्टर डॉ. वंदना चंदानी व उपस्थित अन्य डॉक्टरों ने केक काटकर सभी को नेशनल चिकित्सक दिवस की बधाई दी। डॉक्टरों ने मरीजों की सेवा को सर्वोपरि मानकर काम करने का संकल्प लिया। यह दिन स्वास्थ्य सेवा देने वाले कर्मचारियों के अथक प्रयास और मेहनत को याद करने का होता है, जो मरीजों का जीवन बचाने के लिए दिन-रात काम करते हैं। डॉ. चंदानी ने कहा कि आज का दिन जितना डॉक्टरों के लिए महत्वपूर्ण है, उससे ज्यादा महत्व एवं चिकित्सा में सेवा का श्रेय नर्सिंग स्टाफ को जाता है, जिनके अथक प्रयासों से ही कोई भी चिकित्सक किसी मरीज को स्वास्थ्य कर पाता है। डॉ. वंदना चंदानी ने कहा कि यह खास दिन समाज में डॉक्टरों के महत्वपूर्ण योगदान को याद करने के लिए है। डॉक्टर्स डे समाज में डॉक्टरों की भूमिका को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। मरीज अच्छे से स्वास्थ्य रहें। अपने देश में डॉक्टर को इंसान के रूप में भगवान की तरह देखा जाता है।


0 गंभीर बीमारियों से मरीजों को किया जागरूक

डॉ. एस चंदानी हड्डी रोग विशेषज्ञ ने जोड़ों में दर्द व हड्डियों में कमजोरी संबंधित बीमारी की जांच की। उन्होंने शिविर में उपस्थित मरीजों को उचित सलाह दिया। इस मौके पर डॉ एकता चावरे ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ. आस्था वैष्णव डेंटल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी  ने दांत व मुंह से संबंधित मरीजों की जांच की ।  मुंह के अंदर होने वाली गंभीर बीमारियों से मरीजों को जागरूक किया। इसी तरह जनरल मेडिसिन डॉ. अविनाश तिवारी व डॉ सुदीप्ता साहा, जनरल सर्जरी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, बाल एवं नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ. नागेन्द्र बागरी, न्यूरोलॉजी डॉ. मनीष गोयल, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी डॉ. हरीश सोनी, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण तिवारी व डॉ. नीलेश भट्ट,  फिजियो थेरेपी विशेषज्ञ डॉ. अमन श्रीवास्तव व डॉ यशा मित्तल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ चंदा भट्ट ने भी अपनी सेवाएं दी।


0 सफल रहा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


डॉ एस. चंदानी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सफल रहा। कैंप लगाने का मकसद यह है कि हम अपने आसपास के लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकें और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को भी अच्छा स्वास्थ्य लाभ मिल सके। कोई अस्वस्थ या बीमार न रहे, इसलिए संस्था द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। एनकेएच के इस सेवाभावी पहल की  शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज, उनके परिजन और गणमान्य नागरिकों ने मुक्त कंठ से सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page