Latest news
ऐतमानगर समूह जल प्रदाय योजना का सचिव कैसर अब्दुल हक ने किया निरीक्षण... जय हिरामण छ़त्री मछुआ सहकारी समिति के संचालक मण्डल सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी... प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) अजगरबहार  को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत... प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकनीपाली एवं कटघोरा को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र... जिला खनिज न्यास मद से जिले  के स्वास्थ्य केन्द्रों में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्य... छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर घर में ही दफनाए शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा... पार्षद वर्षा दिनेश वैष्णव ने किया भूमि पूजन: वार्ड क्र.27 में पांच लाख की लागत से लगाई जाएगी पेवर ब्लॉक... घुमने निकली नाबालिग के साथ गैंगरेप,16 साल की लड़की को दरिंदों ने बनाया शिकार... नकली ब्रेसलेट देकर महिला ने उड़ाया लाखों का सोना, व्यापारियों में मचा हड़कंप... सक्ती निर्माणधीन मकान से तीन नग लोहे की खिड़की एवं टूल्लू पंप चोरी, एक आरोपी के साथ दो नाबालिग गिरफ्तार...
Blog

तकनीक से सशक्त गाँवःअटल डिजिटल सुविधा केन्द्र बना ग्रामीण विकास का नया आधार विश्वास का सहारा-गांव में ही समय, धन और श्रम तीनों की बचत…

कोरबा छत्तीसगढ़ // भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गांव-गांव तक डिजिटल सेवाओं को पहुँचाने के उद्देश्य से संचालित “अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र“ अब ग्रामीण अंचलों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कोरबा जिले के ग्राम बेला में प्रारंभ हुए इस केन्द्र ने ग्रामीणों को न केवल समय की बचत कराई है, बल्कि उन्हें शहरों के चक्कर लगाने से भी मुक्ति दिलाई है। अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र में बैंकिंग सेवाओं से लेकर दस्तावेज़ सत्यापन, पेंशन, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने तक सभी कार्य हो रहे हैं। अब गांव की महिलाएं और बुजुर्ग भी सहजता से इन सेवाओं का लाभ उठा पा रहे हैं।
कोरबा जिले के ग्राम बेला में रहने वाले श्री धनीराम कंवर बताते हैं कि अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र खुलने से हमें अब बालको पैसे निकालने जाने की आवश्यकता नहीं होती। पहले छोटी-छोटी आर्थिक जरूरतों के लिए भी हमें कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सारी सुविधा हमें अपने ही गांव में उपलब्ध है। मेरी सभी आवश्यक कार्यवाही – पैसे निकालना, शासकीय योजनाओं का लाभ लेना, कार्ड बनवाना – सब इसी केन्द्र से हो जाती है।
श्री धनीराम कंवर की पत्नी भी शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की हितग्राही हैं। वे कहती हैं कि अब योजना की राशि सीधे गांव में ही केन्द्र से प्राप्त हो जाती है। पैसे निकालने के लिए शहर या बैंक शाखा जाने की आवश्यकता नहीं रहती। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है और घर-परिवार की देखभाल भी आसानी से हो जाती है। श्री कंवर ने इसी केन्द्र से आयुष्मान कार्ड भी बनवाया है। उनका कहना है कि हम गरीब लोग बड़े अस्पतालों में इलाज कराने में सक्षम नहीं थे। अब आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज की सुविधा मिल जाएगी। इस सुविधा केन्द्र ने हमारे जीवन में वास्तविक बदलाव ला दिया है।
अटल डिजिटल सुविधा केन्द्रों की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं का प्रसार करना और लोगों को शहरों के बजाय गांव में ही सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं से जोड़ना है। ग्राम बेला का यह केन्द्र गांव के युवाओं को रोजगार भी दे रहा है। यहां प्रशिक्षित ऑपरेटरों के माध्यम से सभी कार्य तेजी और पारदर्शिता से सम्पन्न किए जाते हैं।
कोरबा जिले में स्थापित अटल डिजिटल सुविधा केन्द्रों के माध्यम से पेंशनधारियों को समय पर पेंशन मिल रही है, किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं की राशि सीधे उनके खाते में मिल रही है और उसका निकासी कार्य गांव से ही हो रहा है, महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि समय पर मिल रही है, ग्रामीणों के आयुष्मान भारत कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों का कार्य नजदीक ही हो रहा है, युवा वर्ग को रोजगार, पढ़ाई और अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र ने ग्राम बेला सहित आसपास के गांवों के लोगों का जीवन सरल बना दिया है। यह केन्द्र न केवल तकनीकी रूप से ग्रामीणों को सशक्त बना रहा है, बल्कि उनके समय, धन और श्रम की बचत कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रहा है।
ग्राम बेला निवासी श्री कंवर कहते हैं कि आज हम महसूस करते हैं कि शासन की योजनाएँ सच में हम तक पहुँच रही हैं। इस सुविधा केन्द्र ने हमें शहर की भागदौड़ से मुक्ति दिलाई है और हमारे जीवन को सरल बना दिया है। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को धन्यवाद देता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page