तलवार से जानलेवा हमला करने वाला फरार आरोपी दिनेश राठौर गिरफ्तार…

0 थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम धाराशिव में मामुली बातो को लेकर दो पक्षों में हुए थे मारपीट की घटना
0 आपसी रंजिश को लेकर एक-दुसरे पक्ष द्वारा प्राण घातक हमला करने के उद्वेश्य से किया गया हमला
0 गिरफ्तार आरोपी दिनेश राठौर उम्र 42 साल निवासी धाराशिव थाना पामगढ़
0 आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का तलवार को किया गया बरामद
0 प्रकरण के पूर्व में आरोपी राधेश्याम राठौर एवं अमन राठौर को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ (थाना पामगढ़) /दिनांक 21.06.25 को 07.30 बजे करीबन अभिषेक गोस्वामी एवं जितेश राठौर उर्फ राजा दोनो के बीच में आपस में आपसी रंजिश को लेकर बातचीत गाली गलौच हुआ था। जिसको लेकर अभिषेक गोस्वामी के पक्ष के लोग आपस में एक दुसरे से बातचीत कर रहे थे उसी समय जितेश राठौर का बड़ा भाई दिलीप राठौर और उसका पिता राधेश्याम राठौर मोटर सायकल से जितेश राठौर के ससुराल घर जा रहे थे तब अभिषेक गोस्वामी के पक्ष के द्वारा राधेश्याम राठौर को बोला कि जितेश राठौर को बुलाना बातचीत करना है और मामला को सुलझाना है इतना बोलकर चले गयें कुछ देर बाद राधेश्याम राठौर अकेले मोटर सायकल से आ रहा था तो पूनः उसको बोला कि तुम्हारे तिनो लड़को को बुलाओ आपसी बातचीत करना है, नही आने से रात्रि करीबन 10.00 बजे अभिषेक गोस्वामी द्वारा अपने साथियों को बोलकर घर जा रहा हू कहकर चला गया, राधेश्याम राठौर के घर के सामने से पैदल जा रहा था कुछ समय बाद जोर से मार दिया रे कहकर चिल्लाने की आवाज आया तो उसके दोस्त लोग वहां पर गयें तो देखे कि दिनेश राठौर अपने हाथ में तलवार रखा था और पास में अमन राठौर और उसके दादा राधेश्याम राठौर अपने रोड के घर के सामने खड़ा था, अभिषेक गोस्वामी केे गर्दन में चोट लगा था जिसको उसके साथियों द्वारा तत्काल जिला अस्पताल जांजगीर में इलाज हेतु ले गया जहां डाक्टर द्वारा चोट की गंभीरता को देखते हुए उसके बिलासपुर अस्पताल रिफर कर दिया गया।
प्रकरण के आरोपी दिनेश राठौर जो घटना घटित कर फरार था जिसकी लगातार पातासाजी की जा रही थी जिसको पुलिस अधीक्षक जांजगीर विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 296, 109(1), 3(5), BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि. रामदुलार साहू , प्रधान आर. मारकंडे, आरक्षक श्याम सरोज ओग्रे, विश्वजीत आदिले, चंद्रशेखर कैवर्त, उमेश दिवाकर, राघवेंद्र घृतलहरे, लखेस विश्वकर्मा, महेश राज एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का योगदान रहा।



