त्योहारों के मद्देनजर मानिकपुर चौकी पुलिस ने चलाया रात्रि चेकिंग अभियान…

कोरबा छत्तीसगढ़ // पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सभी स्तर के पुलिस पदाधिकारी को कहा है कि त्योहारी सीजन को लेकर 24 घंटे अलर्ट मूड में रहे। सभी थाना / चौकी क्षेत्र में निरंतर वाहन चेकिंग करें। इसी क्रम में शनिवार को त्योहारों के सुरक्षा के मद्देनजर मानिकपुर चौकी पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल सहित चौकी स्टाफ के द्वारा गुरुघासीदास चौक में वाहनों की जांच की गई। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने करीब 15 वाहनों की जांच की। जिसमें एक कार काली फिल्म लगा हुआ भी शामिल है।

जिन वाहन चालकों के पास कागजात पूरे नहीं थे या 3 सवारी गाड़ी चला रहे थे और यातायात नियमों का उल्लंघन करते मिले उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही चालान काटकर थमा दिए गए। नियमों के गंभीर उल्लंघन पर वाहन जप्त किए गए हैं।
