थैले में लावारिस हालत में मिला नवजात शिशु, रोने की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे लोगों ने बचाई जान… देखें वीडियो

कोरबा छत्तीसगढ़ // जिले के पाली थाना क्षेत्र के डोंगनाला गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.एक निर्दयी माँ ने नवजात शिशु को एक किसान की बाड़ी में थैले में रखकर छोड़ दिया. पास में ही खेत में काम कर रहे लोगों को अचानक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी. बच्चे की के रोने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और थैले को खोलने पर दंग रह गए. अंदर एक नवजात बच्चा जीवित अवस्था में मिला. बच्चे को चीटियां और कीड़े काट रहे थे. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक यह घटना स्थानीय किसान सत्ते सिंह मरकाम के खेत में घटी है. खेत में काम कर रहे लोगों ने मानवीयता दिखाते हुए तुरंत बच्चे को गोद में लिया और उसे संभाल. बच्ची की हालत को देखते हुए तुरंत 108 एंबुलेंस व स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने बच्ची को पाली स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुड़ गए और उन्होंने इस कृत्य को अमानवीय बताते हुए गहरा रोज व्याप्त किए.
विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी अनिल सराफ ने बताया कि बच्चे का वजन 1.7 किलोग्राम है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर है. उसे दूध भी पिलाया गया है और बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है, पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई है, पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।