LETEST
Blog

दुर्ग में मानव तस्करी की साजिश नाकाम, नारायणपुर की युवतियों को ले जा रहे थे आगरा, दो नन समेत 3 पर मामला दर्ज…

सूचना मिली थी कि नारायणपुर क्षेत्र से तीन लड़कियों का मतांतरण के लिए बहला फुसलाकर आगरा ले जाने की तैयारी है। सूचना के आधार पर सुबह आठ बजे के करीब दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो नन और एक युवक को पकड़ा गया। उनके साथ तीन लड़किया भी थीं। मामले की शिकायत जीआरपी में की गई है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

भिलाई छत्तीसगढ़ / दुर्ग रेलवे स्टेशन से आगरा जाने की तैयारी में दो नन सहित एक युवक को बजरंग दल के लोगों ने शुक्रवार की सुबह घेर लिया। दोनों नन के साथ तीन लड़कियां भी थीं, जो नारायणपुर एवं ओरछा क्षेत्र की है। बजरंग दल के नेताओं ने आरोप लगाया कि तीनों लड़कियों का मानव तस्करी कर मतांतरण के लिए ले जाने की तैयारी थी। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर घंटों गहमागहमी के बाद जीआरपी ने दोनों नन प्रीति मैरी, वंदना फ्रांसिस एवं युवक सुकमन मंडावी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लड़कियों को फिलहाल सखी सेंटर ले जाया जा रहा है।

तीन लड़कियों को आगरा ले जाने की थी तैयारी
जीआरपी के मुताबिक दुर्ग रेलवे स्टेशन से आगरा जाने के ट्रेन पकड़ने नारायणपुर से दो नन प्रीति मैरी एवं वंदना फ्रांसिस, सुकमन मंडावी निवासी ग्राम मरकाबोड़ (नारायणपुर), कमलेश्वरी निवासी ओरझा (नारायणपुर), ललीता ग्राम जाबमुड़ा, ओरछा (नारायणपुर) एवं सुखमती निवासी पोछवाड़ा (नारायणपुर) पहुंचे थे। बजरंग दल के लोगों को नारायणपुर से भनक लगी कि तीनों लड़कियों को बहला फुसलाकर मतांतरण कराने आगरा ले जाया जा रहा है।

इसके बाद सुबह नौ बजे के करीब बजरंग दल के लोग रेलवे स्टेशन दुर्ग पहुंच गए। यहां पर उन्होंने पहले दोनों नन व लड़कियों से जानकारी का प्रयास किया परन्तु उन्होंने कुछ भी नहीं बताया इसके बाद जीआरपी को इसकी सूचना दी गई। बताया जाता है कि जानकारी लगने पर मसीही समुदाय के लोग भी जीआरपी पहुंच गए थे, इधर बजरंग दल व हिन्दू वादी संगठनों ने नारे बाजी भी शुरू कर दी थी।

दो नन सहित 3 पर मामला दर्ज
जीआरपी थाना प्रभारी राजकुमार बोरझा ने कहा कि लिखित शिकायत मिली थी कि दो नन, एक युवक द्वारा नारायणपुर व ओरछा से तीन लड़कियों को मानव तस्करी कर आगरा ले जाने की तैयारी थी। प्रारंभिक जांच के बाद दो नन एवं युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। लड़कियों को उनके स्वजनों के आते तक सखी सेंटर भेजा गया है।

शिकायतकर्ता रवि निगम ने कहा कि बजरंग बल को सूचना मिली थी कि नारायणपुर क्षेत्र से तीन लड़कियों का मतांतरण के लिए बहला फुसलाकर आगरा ले जाने की तैयारी है। सूचना के आधार पर सुबह आठ बजे के करीब दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो नन एक युवक को पकड़ा गया। उनके साथ तीन लड़किया भी थीं। मामले की शिकायत जीआरपी में की गई है।

बजरंग दल व मसीही समुदाय के लोग हुए आमने-सामने
बेप्टिस्ट चर्च के अध्यक्ष एम जोनाथन जान ने इस मामले में कहा कि हम यहां पर प्रदर्शन के लिए नहीं आए थे। चर्च की बहनों पर आरोप की जानकारी लगने पर हम यहां पहुंचे। कुछ लोगों द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर जीआरपी पर दबाव बनाया जा रहा था। हम लोगों को कानून पर विश्वास है। मानव तस्करी का आरोप मिथक है। हम न्यायालय में जाएंगे। लड़कियों के स्वजनों को कोई आपत्ति नहीं थी, उनके चाचा ने आपत्ति की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page