दो दिन में तीन हत्याएं, अब भाई ने सगे भाई को इस वजह से उतारा मौत के घाट…

दुर्ग जिले में बीते दो दिनों में तीन हत्या के मामले सामने आए हैं. ताजा मामला शनिवार देर रात का सामने आया है, जहां एक भाई ने अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
दुर्ग छत्तीसगढ़ // दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पिछले दो दिनों में तीसरी हत्या का मामला सामने आया है. जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के डबरापारा में सगे भाई ने अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी शरद कुछ काम नहीं करता था और खुद के खर्च के लिए अपने भाइयों से पैसे मांगता था. शनिवार रात भी आरोपी का अपने भाई के साथ पैसे को लेकर विवाद हुआ और उसने गुस्से में अपने बड़े भाई के चेहरे और गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

पूरी रात तड़पता रहा भाई
घायल सुदामा ठाकुर पूरी रात रात घर में ही तड़पता रहा. किसी ने हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश तक नहीं की. सुबह होते ही पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और हॉस्पिटल में इलाज से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल, आरोपी भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
इस मामले में भिलाई नगर CSP सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मौके से शरद को गिरफ्तार किया है। गंभीर रूप से घायल डामन को जिला अस्पताल भेजा गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।



