धमतरी में गौ तस्करी में 3 आरोपी गिरफ्तार, पिकप में 6 बछड़े ले जा रहे थे, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजे गए…

धमतरी छत्तीसगढ़ // धमतरी जिले में गौ तस्करी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिकअप वाहन में छह बछड़ों को बीना चारा पानी के बर्बरता पूर्वक भरकर अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे।
क्योंकि बिरेझर पुलीस ने ग्राम मुरा और गणेशपुर रोठ के बीच दबिश देकर गौवंश तस्करी कर रहे तीनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में जीवन साहू(30) निवासी ग्राम मुरा, द्रोण साहू(19) और मयंक खुटेल (19) दोनों निवासी बरबसपुर थाना रानीतराई, जिला दुर्ग शामिल है।

आरोपियों से जब्त किए गए 4 लाख 25 हजार के बछड़े
पुलिस ने आरोपियों से कुल चार लाख पच्चीस हजार रुपए का माल जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
धमतरी जिले में लगातार गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार भी पुलिस ने सर्तकता दिखाते हुए तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।



