धारदार चाकू के साथ आरोपी सुभाष मानिकपुरी, लाला देवार गिरफ्तार,थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत अलग स्थानों पर चाकू लहराते पाये गये…

पूर्व में आरोपी लाला देवार मारपीट, चोरी / नकबजनी के प्रकरण में जा चुका है जेल,
आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही.
रायपुर छत्तीसगढ़ / दिनांक 16.06.2025 को थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गंगा नगर भनपुरी तालाब के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित कर रहा है कि तत्काल खमतराई पुलिस टीम द्वारा गंगा नगर भनपुरी तालाब पहुंचकर आरोपी सुभाष मानिकपुरी उर्फ बाबू पिता खेमूदास मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष निवासी नीम डबरी नहरपारा खमतराई जिला रायपुर के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 641/25 घारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इसी प्रकार खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आरटीओ कार्यालय के पीछे आम रास्ते में एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित कर रहा है कि तत्काल खमतराई पुलिस टीम द्वारा आरटीओ कार्यालय के पीछे पहुंचकर आरोपी लाला देवार पिता गोवर्धन देवार उम्र 23 वर्ष निवासी बंजारी नगर देवार पारा रावांभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 642/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम गिरफ्तार आरोपीगण
01. सुभाष मानिकपुरी उर्फ बाबू पिता खेमूदास मानिकपुरी उम्र-19 वर्ष निवासी नीम डबरी नहरपारा खमतराई जिला रायपुर।
02. लाला देवार पिता गोवर्धन देवार उम्र 23 वर्ष निवासी बंजारी नगर देवार पारा रावांभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर।



