Blog
धारदार चाकू लेकर लोगों को डराने धमकाने वाला शेख जमील गिरफ्तार,25,27आर्म्स एक्ट तहत कार्रवाई…

रायपुर छत्तीसगढ़ थाना अजाद चौक / मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.07.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ईदगाहभाठा जोन कार्यालय के सामने एक व्यक्ति अपने हाथ में चाकू रखकर लहराते हुए आम जनता को डरा धमका रहा है। उक्त सूचना पर थाना आजादचौक स्टॉफ द्वारा मौके पर पहुंचा तथा चाकू लहराते हुए आरोपी शेख जमील को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी के हाथ से एक नग लोहे का चाकू छीनकर आरोपी तथा चाकू को कब्जे में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना आजाद चौक मे अपराध क्रमांक 181/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी शेख जमील को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
गिर0 आरोपी का नाम :-
01 शेख जमील पिता शेख कललु उम्र 28 वर्ष सा0 ईदगाहभाठा थाना आजाद चौक जिला रायपुर



