LETEST
Blog

नकली पिस्तौल व फरसानुमा हथियार लहरा फैलाई दहशत, दो गिरफ्तार, चार विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल…

कोरबा छत्तीसगढ़ / जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी मेघनाथ यादव पिता बोधन यादव उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम खैरभवना थाना उरगा जिला कोरबा छ0ग0 का दिनांक 21.07.2025 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत पत्र देकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि वह दिनांक 21.07.2025 को रात्रि लगभग 02:30 बजे सावन सोमवार होने से अपने घर से कनकेश्वर धाम कनकी शिव मंदिर दर्शन करने के लिये जा रहा था। और रास्ते में नहर रोड कनबेरी बाजार के पास कुछ श्रध्दालू डी.जे. साउण्ड सिस्टम के गाना में डांस कर रहे थे। उसी समय विक्रम शर्मा, नामक व्यक्ति अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर डी.जे. के मुन मे डांस करते हुये विक्रम शर्मा अपने पास रखे पिस्टल तथा विभि से संघर्षरत् बालक अपने पास रखा हुआ फरसा नुमा गारदार हथियार को अपने-अपने दाहिने हाथ में उपर आसमान की ओर उठाकर लोगों को दिखाकर लहराते हुये वहां पर सार्बजनिक जगह में अश्लील गाली गलौच करते हुये उपद्रव कर रहे थे। जिससे आस पास के तथा आने जाने वाले आम जनता श्रध्दालुओं में डर भय का वातावरण बन गया था। प्रार्थी की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण राहुल यादव, विक्रम शर्मा तथा इनके साथ मिलकर अपराधिक कृत्यों में संक्षिप्त 04 विधि से सघर्शरत् बालको के द्वारा घटना में प्रयुक्त 01 नग मो.सा के चैन स्पैकिट से बता हुआ फरसा नुमा धारदार हथियार एवं एक लाईटर गन नकली पिस्टल को आरोपीयों तथा विधि से संघर्शरत् बालको के कब्जे से जप्त कर आरोपियों (1) राहुल यादव पिता दादू राम यादव उम्र 21 वर्ष निवासी खपराभट्टा वार्ड क्रमांक 21 बुधवारी बाजार थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा (छ.ग.), (2) विक्रम शर्मा पिता  अप्पू-शर्मा उम्र 19 वर्श निवासी चिमनीभटूट्टा टीपी नगर कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.) के विरुद्ध अपराध धारा – 309/2025 धारा 292, 296, 3(5) बीएनएस 4, 25 (1ख) (ख), 6, 25 (1) (ख), 27 आर्म्सका घटित करना सिद्ध पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक दण्डाधिकारी न्यायालय कोरबा, रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा इनके साथ अपराधिक कृत्यों में संलिप्त 04 विधि से सघर्शरत् बालको का निरूद्ध पंचनामा तैयार किया जाकर चारों विधि से संघर्शरत् बालक को माननीय किनोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर, उप निरीक्षक राजेश तिवारी, उनि अजय सोनवानी, प्रआर 387 रामू कुर्मी, प्रआर 407 बसंत कुमार भैना, आर. क्र. 103 अजय यादव, आर. क्र. 52 नितेश तिवारी, आर. क्र. 464 प्रेमचंद साहू, आर. क्र.41 सुशील यादव एवं सैनिक क्रमांक 217 शांतनु राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page