Blog
नगर सैनिक भर्ती, चयनित अभ्यर्थियों को उपस्थित होने के निर्देश…

कोरबा छत्तीसगढ़ // जिले में छात्रावास ड्यूटी हेतु 65 महिला नगर सैनिक एवं जनरल ड्यूटी हेतु 25 नगर सैनिकों की भर्ती की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 01 सितंबर से 10 सितंबर तक कार्यालय जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना कोरबा में उपस्थिति देने एवं वैध फोटो युक्त परिचय पत्र लाने निर्देशित किया गया है।