LETEST
Blog

नत्थूलाल यादव बने जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष, मनोज चौहान को ग्रामीण जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी

कोरबा छत्तीसगढ़ – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी रेणुगोपाल, 24 अकबर रोड नई दिल्ली से जारी पत्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश के 10 जिलों में कांग्रेस जिलाध्यक्षों को बदल कर नई नियुक्ति की गई है। कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी के शहर एवं ग्रामीण अध्यक्षों की भी नई नियुक्ति की गई है।
जिला कांग्रेस कमेटी की शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान के स्थान पर अयोध्यापुरी दर्री निवासी नत्थूलाल यादव को नया शहर अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल के स्थान पर पाली ब्लॉक के परसदा निवासी मनोज चौहान को नया ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाया गया है। कोरबा जिला में नई नियुक्ति के बाद कांग्रेस को नई ऊर्जा मिलने की संभावना जताई जा रही है। श्री यादव एवं श्री चौहान संगठन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे है, इनकी नेतृत्व क्षमता को देखते हुए कांग्रेस ने इन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
श्री यादव एवं श्री चौहान ने प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूर्व केबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा सहित वरिष्ठ जनों का आभार जताया हैं।

परिचय – नत्थूलाल यादव
जिला कांग्रेस कमेटी के नए शहर अध्यक्ष नत्थूलाल यादव का पूरा परिवार कांग्रेसी है। श्री यादव हायर सेकेण्डरी तक शिक्षित हैं और संगठन में इनकी सक्रिय भागीदारी रहती है। इनकी नियुक्ति से कांग्रेस संगठन को एक नई दिशा मिलेगी। श्री यादव को इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद कांग्रेस संगठन एवं शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। श्री यादव 2020 से यादव समाज के अध्यक्ष का भी दायित्व निभा रहे हैं। वे पिछड़ा वर्ग संगठन के भी वरिष्ठ सदस्य हैं। श्री यादव में अपनी मातृ संस्था के प्रति अगाध प्रेम के कारण ही उन्हें संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। नई नियुक्ति होने के बाद श्री यादव ने कहा है वे संगठन की मजबूती के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा देंगे।

परिचय – मनोज चौहान
मनोज चौहान कई वर्षों तक पाली-तानाखार क्षेत्र में बतौर विधायक प्रतिनिधि का दायित्व निभा रहे थे और वर्तमान में ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष के पद का निर्वहन करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए है। 54 वर्षीय श्री चौहान एमएससी गणित तक शिक्षा ग्रहण किया और वे 1993 से छात्र जीवन से कांग्रेस में सक्रिय हैं। ब्लॉक पाली के परसदा गांव निवासी मनोज चौहान को ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाये जाने के बाद ग्रामीण कांग्रेस को नई मजबूती मिलेगी। श्री चौहान ने एआईसीसी के मास्टर टेªनर भी हैं। इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद ग्रामीण कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page