नलों में टुल्लू पंप लगाने वालों पर निगम की कार्यवाही , जप्त किए गए 12 टुल्लू पंप…

कोरबा छत्तीसगढ़ – नलों में टुल्लू पंप लगाकर पेयजल की सुचारू व्यवस्था में बाधक बनने वालों पर निगम ने कार्यवाही करते हुए कोरबा की चिमनी भट्ठा मोहल्ला वार्ड क्र. 14 में 12 टुल्लू पंप की जप्ती की है तथा संबंधितों को चेतावनी दी है कि वह दोबारा टुल्लू पंप न लगाये अन्यथा और अधिक कड़ी कार्रवाई होगी, अर्थदंड भी लगेगा तथा नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही भी की जाएगी।

निगम अधिकारी कार्यपालन अभियंता राकेश मसीह, उपअभियंता (सब इंजीनियर) रमेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा नियमित रूप से सुबह शाम दिन में दो बार शुद्ध पेयजल की आपूर्ति वितरण पाईप लाईन व नल कनेक्शन के माध्यम से निगम क्षेत्र के वार्ड व बस्तियों में की जाती है, निगम का प्रयास रहता है कि सभी घरों में पर्याप्त रूप से पानी पहुंचे तथा नागरिकों को पेयजल को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े , किंतु कतिपय लोगों द्वारा अपने नल कनेक्शन में टुल्लू पंप लगाकर अपने घरों में ज्यादा पानी खींचा जाता है , जिससे अन्य लोगों के घरों में पानी का प्रेशर कम हो जाता है तथा उन्हें आवश्यकता के अनुरूप पानी नहीं मिल पाता है, आज निगम के पेयजल विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए कोरबा की चिमनी भट्ठा वार्ड क्र. 14 में 12 नग टुल्लू पंप जप्त किया।

➡️वहीं वार्ड पार्षद पति टीकम राठौर के द्वारा कार्यवाही को गलत ठहराते हुए बताया कि पानी का सप्लाई बिल्कुल भी नहीं है लोग पानी के लिए तरस रहे हैं पाइपलाइन से पानी पूर्ति नहीं हो पा रही है जिसके कारण लोगों के द्वारा टुल्लू पंप लगाया गया था। जिस पर निगम के द्वारा टुल्लू पंप लगाने वालों के ऊपर ठीकरा फोड़ा जा रहा है। और अपने जवाब दही से बच रहे हैं।अगर पानी सप्लाई सही से नहीं शुरू हुआ तो बस्ती वासियों के साथ बुधवारी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का घेराव किया जाएगा।
इस कार्रवाई के दौरान कार्यपालन अभियंता राकेश मसीह, उपअभियंता (सब इंजीनियर) रमेश कुमार सूर्यवंशी और निगम के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।



