नव पदस्य थाना प्रभारी बाराद्वार ने विशेष अभियान के तहत अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध किया ताबड़तोड़ कार्रवाई…

10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी को गिरफतार कर भेजा जेल ।
55 पाव रोमियो देसी प्लेन शराब के साथ 01 और आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

सक्ती छत्तीसगढ़ – थाना बाराद्वार / पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा क्षेत्र मे अवैध जुआ, गांजा व शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले आपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर सक्ती के मार्गदशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल थाना बाराद्वार दिनांक 29.03.25 को मुखबीर की सुचना पर राजाभांठा बेल्हाडीह में टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी मनोज कुमार रात्रे पिता कांशी राम रात्रे उम्र 45 वर्ष साकिन राजाभांठा बेल्हा्डीह थाना बाराद्वार जिला सक्ती के कब्जे से 10 लीटर हांथ भंटटी से बना कच्ची महुआ शराब कीमती 1000 रूपये को जप्त किया गया जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोेपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान.न्यायालय पेश किया गया।
वहीं दूसरे मामले में मुखबिर की सूचना पर धनेली भटा डुमरपारा में टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी संजय रामटेके पिता गेंदालाल रामटेक उम्र 26 वर्ष साकिन बाराद्वार के कब्जे से 55 पाव अवैध रोमियो देसी प्लेन शराब कीमत₹4950 को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कराया गया।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखन पटेल, प्रआर. देव नारायण चंद्रा ,प्रआर मनीष राजपूत, प्रआर. श्रीकांत सेंगर, आर. दिलसाय सोनवानी, नंदगोपाल दिवाकर, रतन विश्वकर्मा , आर. गौतम तेन्दुलकर आर. कंचन सिदार , मआर. लक्ष्मीन सिदार का योगदान रहा ।
नए थाना प्रभारी लखन पटेल ने स्पष्ट किया कि उनकी टीम क्षेत्र में भय मुक्त माहौल बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों के जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस का सबसे पहला कर्तव्य है और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। और क्षेत्र में हो रहे अवैध गतिविधियों पर कड़ी सी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।