नशे के खिलाफ जंग : पुलिस ने किया महिला कमांडो व रक्षा समिति का गठन…

जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ // जिले में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने सामाजिक पहल करते हुए ग्राम चोरभट्टी में नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए 70 महिलाओं की महिला कमांडो टीम बनाई गई और उन्हें टोपी व सीटी भी वितरित की गई।


गांव में रक्षा समिति का भी गठन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई और लोगों से जागरूक रहने की अपील की गई।एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश जनता की भागीदारी से ही संभव है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या अवैध शराब बिक्री की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

इस मौके पर थाना प्रभारी मुलमुला पारस पटेल सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और पुलिस के साथ सहयोग का आश्वासन दिया।