नशे के खिलाफ बाराद्वार पुलिस का शिकंजा,45 लीटर महुआ शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार…

शक्ति छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन पर चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत गुरुवार को बाराद्वार पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव, अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बाराद्वार लखन लाल पटेल के नेतृत्व में ग्राम कंडारी और बाराद्वार में छापा मार करवाई कर करीब 45 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की है। दोनों कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4500 रुपए एवं एक मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। आरोपियों की पहचान (01) सतीश कुमार बरेट पिता भेज राम बैरेट उम्र उम्र 31 साल निवासी कडारी थाना बाराद्वार जिला शक्ति छत्तीसगढ़(02) हीराराम चौहान पिता धनराज चौहान उम्र 39 वर्ष निवासी कडारी थाना बाराद्वार जिला शक्ति छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद कर कार्रवाई की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक लखन लाल पटेल, प्रधान आरक्षक देवनारायण चंद्रा, आरक्षक योगेश राठौर, आरक्षक जितेन सिद्दार की प्रमुख भूमिका रही। अवैध शराब कारोबार के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।