नाग पंचमी के अवसर पर जितेंद्र सारथी ने जिले वासियों के साथ प्रदेश वासियों दी बधाई…

कोरबा छत्तीसगढ – नाग पंचमी का त्योहार हिंदू धर्म में नागों (सर्पों) की पूजा के लिए समर्पित है और यह श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष ये त्योहार 29 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा. इस पर्व का उल्लेख कई हिन्दू धर्म शास्त्रों में प्रमुखता से किया गया है. विशेष रूप से भगवत पुराण, महाभारत, गरुड़ पुराण, तथा स्कंद पुराण में. स्कंद पुराण में नागों की उत्पत्ति, उनकी पूजा की विधि और महत्व का वर्णन दिया गया है. इसमें बताया गया है कि नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से भय, रोग और अकाल मृत्यु से मुक्ति मिलती है. इस दिन विशेष रूप से शेषनाग, वासुकी, तक्षक, कर्कोटक, पद्म, महापद्म नागों की पूजा की जाती है, इस अवसर पर जितेंद्र सारथी ने जिले वासियों को नाग पंचमी के अवसर पर बधाई दिया साथ ही यह भी बताया कि यह सांप हमारे प्राकृतिक संतुलन में अपनी विशेष भूमिका निभाते हैं अतः इस बात पर भी हमें ध्यान देने की आवश्यकता हैं की सांपों का संरक्षण हो और सांपों की पूजा के साथ उनके संरक्षण से सही मायने में सार्थक होगा।




