LETEST
Blog

निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर ने क्षेत्र के कृष्णा बिहार कालोनी में चौपाल लगाकर किया जनसंवाद…



जांजगीर चांपा पुलिस की नई पहल “सजग नागरिक सख्त प्रहरी” (Neighbourhood Watch) अभियान के तहत किया गया जनसंवाद.

जिले में चोरी, नकबजनी, लुट की घटना न हो जिसको दृष्टिगत रखते हुए लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में *सजग नागरिक सख्त प्रहरी के तहत अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ / इसी क्रम में थाना जांजगीर क्षेत्र के कृष्णा बिहार कालोनी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी द्वारा चौपाल लगाकर जन संवाद किया गया। जिसमें थाना प्रभारी द्वारा लोगो के सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया और कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने लोगो से आग्रह किया कि क्षेत्र में यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध या अवैध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। चौपाल के आयोजन से लोगों में सकारात्मक माहौल देखने को मिला और लोगों ने पुलिस प्रशासन के इस पहल की सराहना की।

जांजगीर चांपा पुलिस की अपील

1. POLICE आपके लिए जागती है…. गाड़ी का सायरन इसी का संकेत देती है कि आप भी सोने से पहले घर के दरवाजे लगे हैं कि नहीं, बाहर की लाइट चालू है कि नहीं.. थाने का नंबर है कि नहीं.. आदि चेक कर ले
2. घर बंद करके कहीं बाहर जा रहे हो तो पड़ोसी और थाने को सूचित करे।
3. पड़ोसी भी अपने अगल बगल के घर को चेक करते  रहे कि हमारे पड़ोसी घर में हैं या कहीं बाहर गये हैं।
4. मोहल्ले मे नए व्यक्ति यदि कुछ आया है तो। आने की सूचना पुलिस को देवे।
5. फेरी वाले, बर्तन, कपड़ा, कालीन बेचने वालों की सूचना पुलिस को देवे ।
6. CCTV  लगवाये.. हो सके तो चौकीदार भी रखे।
7. किरायेदारों की सूचना पुलिस को देवे।
8. एक आम व्यक्ति को भी पुलिस के पॉवर है, किसी के सामने यदि संघीय अपराध अपराध हो रहा हो तो वह  interfere कर सकता है.. उसे पकड़ सकता है।
9. मोहल्ला समिति बनाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page