Blog
नेशनल लोक अदालत 13 सितम्बर को, जिला न्यायालय में हुई तैयारी बैठक…

कोरबा छत्तीसगढ़ // राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार नेशलन लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर दिन शनिवार को जिला एवं समस्त तालुका स्थित न्यायालयों में किया जा रहा है। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय के वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष में न्यायिक अधिकारियों, बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं एवं अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। आगामी 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में न्यायालयों द्वारा चिन्हांकित प्रकरणों एवं अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करने के संबंध में चर्चा की गयी।