न्यू कोरबा हॉस्पिटल में फिर मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप, जमकर हुआ हंगामा…

महिला को परिजनों ने कल न्यू कोरबा अस्पताल में भर्ती कराया था जिसके बाद अचानक उसकी तबीयत और बिगड़ गई और उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.परिजनों का आरोप है कि मरीज को बांधकर कर रखा गया था।
कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले के न्यू कोरबा अस्पताल में मरीज के मौत के बाद फिर से हंगामा का एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला को परिजनों ने कल न्यू कोरबा अस्पताल में भर्ती कराया था जिसके बाद अचानक उसकी तबीयत और बिगड़ गई और उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मरीज को कोई ज्यादा दिक्कत नहीं थी फिर उसकी मौत कैसे हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
परिजन काशी नगर निवासी फातुना बेगम उम्र (40 वर्ष) अस्पताल लेकर पहुंचे थे, मरीज को कोई ज्यादा दिक्कत नहीं थी, पैदल बातचीत करते हुए अस्पताल आई हुई थी। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया था जिसके बाद अचानक उसकी तबीयत और बिगड़ गई और उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मरीज को बांधकर कर रखा गया था। वहीं डॉक्टर पर लेट से अस्पताल पहुंचने व इलाज में लापवाही का आरोप लगाया गया है।
अस्पताल में हुए जमकर हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। अस्पताल प्रबंधन और मरीज के परिजन सिविल लाइन थाना पहुंचे हैं।