पंजाब: हथियार और ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार,पाकिस्तानी कनेक्शन…

पंजाब के डीजीपी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों का पाकिस्तान स्थित आईएसआई एजेंटों से सीधा संपर्क था.
अमृतसर: पंजाब पुलिस आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार बदमाशों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से हाल ही में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े एक ड्रग्स तस्करी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों के पास से एके राइफल, ग्लॉक पिस्टल और साढ़े सात लाख रुपये नकद बरामद किए हैं, जो गैंगस्टर जग्गू के साथी को दिए जाने का दावा किया जा रहा है.
पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
इस मामले की जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि ‘शुरुआती जाँच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए पाँचों सदस्यों का पाकिस्तान स्थित आईएसआई एजेंटों से सीधा संपर्क था. जब्त की गई खेप नव उर्फ नव पंडोरी को सौंपी जानी थी, जिसे गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी माना जाता है. इससे साफ जाहिर होता है कि यह नेटवर्क आतंकवाद और गैंगस्टर गिरोहों के गठजोड़ का हिस्सा है. यह गिरोह भारत में हथियार और नशीले पदार्थ भेजने में शामिल था. पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 लोगों को गिरफ़्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोलियां और नकदी बरामद की गई है.
आरोपियों से हथियार बरामद
पंजाब पुलिस ने उनके पास से भारी हथियार, नकदी और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने उनके पास से एक एके सैगा 308 असॉल्ट राइफल और दो मैगजीन, दो ग्लॉक 9 एमएम पिस्तौल और चार मैगजीन, एके राइफल के 90 कारतूस, 9 एमएम के 10 कारतूस, 7.50 लाख रुपये की ड्रग मनी वाली एक कार और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन, निवासी गांव रंगगढ़
2. गोरा सिंह, निवासी गांव रंगगढ़
3. शाहनशान उर्फ शालू, निवासी रसूलपुर कल्लर (अमृतसर)
4. सन्नी सिंह उर्फ गन्ना, निवासी रसूलपुर कल्लर (अमृतसर)
5.जसप्रीत सिंह उर्फ मोटू, निवासी मुगल मंगरी, जिला रूपनगर
गौरतलब है कि पुलिस को पहले भी बड़ी सफलता मिली है, जिसमें भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है. तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस लगातार ऐसे तत्वों को गिरफ्तार कर रही है. पुलिस आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने, संगठित अपराध को खत्म करने तथा पूरे राज्य में शांति, सुरक्षा और सद्भाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।



