LETEST
Blog

पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ में ड्रग्स तस्करी, 9 तस्कर गिरफ्तार,1 करोड़ की ड्रग्स बरामद… देखें वीडियो



रायपुर / छत्तीसगढ़ में ड्रग्स की तस्करी और ड्रग्स तस्करों पर नकेल कसने में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार को रायपुर पुलिस ने कमल विहार इलाके के एक मकान पर छापा मारा. इस रेड की कार्रवाई में ड्रग्स तस्करी करने वाले कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

1 करोड़ की ड्रग्स बरामद: रायपुर की टिकरापारा थाना पुलिस ने तस्करों को दबोचा तो उनके पास से 412 ग्राम हेरोइन मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार मे जब्त हेरोइन की कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जिन 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें 1 आरोपी पंजाब का और बाकी के 8 आरोपी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से एक चार पहिया वाहन और 12 मोबाइल फोन भी जब्त किया है.

छत्तीसगढ़ में ड्रग तस्कर गिरफ्तार/ समय की आवाज़

पाकिस्तान से मंगाते थे ड्रग्स: रायपुर पुलिस के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ये ड्रग्स तस्कर ड्रग्स को पाकिस्तान से पंजाब लाते थे. उसके बाद पंजाब से ड्रग्स को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर में लाया जाता था. रायपुर के कमल विहार से ड्रग्स की सप्लाई ये लोग ग्राहकों को करते थे.

कमल विहार को बनाया ड्रग्स का हब: रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि पंजाब के रहने वाले आरोपी लवजीत सिंह ड्रग्स पाकिस्तान से मंगवाकर उसकी सप्लाई करता था. राजधानी के कमल विहार इलाके को इन्होंने एक हब के रूप में बनाया था. वहां से ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी. ड्रग्स के आदी लोगों को आरोपी व्हाट्सएप कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात करने के बाद लोकेशन भेजकर उस लोकेशन पर ड्रग्स की सप्लाई करते थे.

ड्रग्स की सप्लाई करने के बाद उस राशि को अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर करवाया जाता है जो म्यूल अकाउंट है. ड्रग्स की तस्करी करने वाले आरोपी लोगों को इंटरनेशनल नंबरों से नेट कॉलिंग कर संपर्क करते थे. लवजीत सिंह ऊर्फ बंटी पंजाब का रहने वाला है. वह इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर है. इस ड्रग्स रैकेट का वह सरगना भी है-लाल उमेद सिंह , एसएसपी रायपुर

“लवजीत सिंह ऊर्फ बंटी पाकिस्तान से मंगाता था ड्रग्स”: रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने आगे बताया कि लवजीत सिंह ऊर्फ बंटी के साथ ड्रग्स तस्करी के 8 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लवजीत सिंह इस ड्रग्स को पाकिस्तान के थ्रू पंजाब मंगवाता था. उसके बाद रायपुर में इसकी सप्लाई करता था. यहां पर ड्रग्स तस्करों के अलग-अलग पेडलर्स थे. एक मकान को हब के रूप में बनाकर वहां से ड्रग्स के कस्टमर को ड्रग्स की सप्लाई करते थे. तस्करों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, एक चार पहिया वाहन, ड्रग्स को तौलने वाली एक मशीन, एल्यूमीनियम फाइल, चेक बुक, पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.

इस रैकेट का मुख्य तस्कर लवजीत सिंह उर्फ बंटी पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के 8 ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 412 ग्राम ड्रग्स बरामद किया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये के आस पास है. इस रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए रायपुर पुलिस की एक टीम पंजाब गई थी. दूसरी टीम रायपुर और छत्तीसगढ़ में काम कर रही थी- लाल उमेद सिंह, एसएसपी, रायपुर

ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार आरोपियों के नाम: इस ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें ड्रग तस्कर लवजीत सिंह उर्फ बंटी, पंजाब के गुरुदासपुर का रहने वाला है. इसके अलावा 8 आरोपी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.

छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार 8 तस्करों की जानकारी

सुवीत श्रीवास्तव,अश्वन चंद्रवंशी,लक्ष्य परीफलराघव, अनिकेत,मनोज सेठ,मुकेश सिंह,जुनैद खान,राजविंदर सिंह
एक महीने की कार्रवाई के बाद गिरफ्तारी:टिकरापारा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. कुल 1 महीने तक एक्सरसाइज करने के बाद आरोपियों को दबोचने की रणनीति बनाई गई. जिसके बाद इन ड्रग तस्करों को अरेस्ट किया गया.

बड़े ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा/ समय की आवाज़

रायपुर पुलिस की लोगों से अपील: रायपुर पुलिस ने आम लोगों से अपील कि है कि जो लोग ड्रग्स एडिक्शन में फंस गए हैं. तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. इसके साथ साथ अगर परिवार का कोई सदस्य और कोई करीबी भी ड्रग्स का आदी इसकी जानकारी भी पुलिस को दें. पुलिस गोपनीयता बनाते हुए ऐसे लोगों का रिहैब करवाने का काम करेगी. ताकि ड्रग्स के लत में फंस चुके लोगों को इस गंदी दुनिया से बाहर निकाला जा सके. रायपुर पुलिस के एसएसपी ने कहा कि इस पूरे मामले में ड्रग्स के लत में फंस चुके लोगों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page