पार्षद वर्षा दिनेश वैष्णव ने किया भूमि पूजन: वार्ड क्र.27 में पांच लाख की लागत से लगाई जाएगी पेवर ब्लॉक…

कोरबा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 27 में पार्षद श्रीमती वर्षा दिनेश वैष्णव ने गुरुवार को पेवर ब्लॉक कार्य कर भूमि पूजन किया।

पार्षद ने बताया कि यह कार्य बहुत समय से रुका हुआ था,जिसका टेंडर होने के बाद आज करीब 5 लाख रुपये की लागत राशि से लगने वाले पेवर ब्लॉग कार्य का भूमि पूजन किया गया है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अजय विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, मंडल अध्यक्ष डॉ॰ राजेश राठौर, महामंत्री मिलाप बरेठ, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अजय वैष्णव, शक्ति केंद्र संयोजक धर्मलाल सोलंकी, बूथ अध्यक्ष जुगल पालीवाल, मनीषा काकड़े पंडित शुक्ल नगर, श्रीमती किरण साहू, वाट के वरिष्ठ नागरिक बी के बोस, ए एस पी साढ़े, बी एल यादव, कृपा शंकर साहू, ए के सिंह, एस॰ के॰मंडल, एस बी झा, बी साहू, पूर्व पार्षद एमपी नगर दिनेश वैष्णव एवं वार्ड की महिलाएं बड़े बुजुर्ग मौजूद रहे।