पी एम श्री विद्यालय तिलकेजा के छात्राओं ने फौजी भाइयों के लिए भेजी राखी…

रितिक वैष्णव की रिपोर्ट
कोरबा छत्तीसगढ़ // भाई- बहन के पवित्र स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा। बहनें अपने भाई से रक्षा का वचन लेंगी। वहीं, देश की सीमा पर तैनात सैनिक अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ते हुए देश की रक्षा कर रहे हैं। रक्षाबंधन पर्व पर वे बहनों के पास राखी बंधवाने नहीं आ सकते। ऐसे में सेना में तैनात जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने की पहल तिलकेजा विद्यालय ने की इसी कड़ी में बुधवार को कोरबा जिले के तिलकेजा के पी एम श्री विद्यालय तिलकेजा की छात्राओं ने राखी बनाकर फौजी भाइयों को भेजे हैं।
सूनी न रहे सैनिकों की कलाई
खास बात यह है कि राखी का महत्व जानने व स्वदेशी चीजों को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश के वीर सपूतों के प्रति स्नेह के लिए यह आयोजन किया जाता है विद्यार्थियों द्वारा भी स्कूल में रंग बिरंगी राखियों को अपने हाथों से बनाया गया. इन बहनों का उद्देश्य है कि देश की सीमा पर 24 घंटे हमारी रक्षा कर रहे हमारे फौजी भाइयों में से किसी भी कलाइयां रक्षा बंधन के दिन सूनी न रहे.
स्कूल के प्राचार्य श्री मालिक राम श्रीवास का मानना है की इस तरह के विचार से बच्चों के मन में देश भक्ति ओर सेनिकों के प्रति सम्मान की भावना भी आती है. साथ ही बच्चे भी खुश होकर नया सीखते है. प्राचार्य ने बताया है की राखियों को बनाने में इको फ्रेंडली वस्तुओं का उपयोग किया गया है.