पुराने विवाद के चलते ट्रक ड्राइवर की हुई थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार…

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश में हत्या की गुत्थी सुलझाने हेतु विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की दिशा निर्देश पर कार्रवाई की गई। टीम का मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश ठाकुर, साइबर प्रभारी रविंद्र कुमार मीणा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विमल पाठक द्वारा किया गया। साइबर सेल कोरबा की सहायता से वह मूकबीर तंत्र की सक्रियता से आरोपी जोगेंद्र सिंह वह देवेंद्र महतो को हिरासत में लिया गया।
कोरबा छत्तीसगढ़ – एक माह पहले बरहमपुर के पास नहर में मिली ट्रक ड्राइवर की लाश का मामला हत्या का निकला। मृतक के परिचत दो लोगों ने पुराने विवाद के चलते शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र में बरमपुर के पास नहर में एक माह पहले होली के कुछ दिन बाद एक व्यक्ति की लाश मिली थी। मृतक की पहचान मूलत बिहार के भागलपुर जिला निवासी सुरेंद्र राय 35 वर्ष के रूप में हुई थी। जो कुसमुंडा के ट्रांसपोर्टर का ट्रक चलता था। उसने होली से पहले ट्रांसपोर्टर से पैसा लिया था और अपनी पत्नी को त्यौहार मनाने आने की बात कही थी। लेकिन बाद में उसका मोबाइल बंद मिल रहा था। लाश मिलने के बाद शिनाख्त होने पर पहुंचे परिजन ने मृतक के शरीर पर चोट का निशान देखकर हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की थी। मृतक के करीबियों से पूछताछ के बाद पुलिस को जोगिंदर सिंह निवासी सोनभद्र उत्तर प्रदेश और देवेंद्र महतो निवासी मुजफ्फरपुर बिहार की जानकारी मिली जो सुरेंद्र के साथ ही ट्रक चलाते थे। वे दोनों आखरी बार सुरेंद्र राय के साथ देखे गए थे। पुलिस के पूछताछ करने पर वह गुमराह कर रहे थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने पुराने विवाद के चलते सुरेंद्र राय की हत्या करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में कुसमुंडा पुलिस टीम, साइबर सेल तथा पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला की प्रमुख भूमिका रही।
आरोपीगण
(01) जोगिंदर सिंह पिता नव किशोर उम्र 24 वर्ष निवासी जगदीशपुर थाना चोपन जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश
(02) देवेंद्र महतो पिता बैजनाथ महतो उम्र 48 वर्ष निवासी परिहिया थाना शरीया मुजफ्फपुर बिहार