पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में घुमंतु मवेशियों को सड़कों से हटाने के संबंध में थाना क्षेत्र के ग्रामों में जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामिणों की बैठक ली गई…

नेशनल हाईवे रोड में लगातार मवेशियों का एक्सीडेंट एवं सड़क दुर्घटनाओं व बचाव को ध्यान में रखते हुए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशन में बैठक ली गई.जिसमें पालक यदि जानबुझकर अपने पशुओं को खुले में छोडता है तो उनके विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी.


0 बैठक की मुख्य विषेशताए.
0 घुमंतु मवेशियों को सड़कों से हटाकर सुरक्षित स्थानों तह पहुंचाना.
0 मवेशियों को पकड़ने, उनके मालिको को पता लगाकर उन्हे आश्रय स्थलो पर रखने.
0 घुमंतु मवेशियों को पकड़कर गले में रेडियम पट्टी लगाना, ताकि रात्रि में प्रकाश पड़ने पर दुर्घटना से बची जा सकें.

जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ // सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, जिसके रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS)के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 01.08.2025 को जिले के थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम बनारी में नगर पुलिस अधीक्षक कविता ठाकर द्वारा जनप्रतिनिधि एवं ग्रामिणों की बैठक ली जाकर घुमंतू मवेशियों को पकड़कर, सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के आवश्यक जानकारी दी गई। इसी प्रकार डीएसपी अजाक जितेंद्र खूंटे एवं थाना प्रभारी पामगढ़ मनोहर सिन्हा द्वारा पामगढ़ क्षेत्र में बैठक लिया जाकर आवश्यक जानकारी दिया गया। थाना मुलमुला पुलिस, नवागढ़ पुलिस, बिर्रा पुलिस, एवं चौकी पंतोरा पुलिस द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामिणो का बैठक लिया गया। जिसमें ग्राम रक्षा समिति का गठन कर सड़कों पर घुमंतु आवारा मवेशियों सड़कों से हटाकर सुरक्षित स्थानों तह पहुंचाना, एवं उनके मालिका को पता लगाकर मेवेशियों को आश्रय स्थलों पर रखने हेतु बैठक दौरान चर्चा किया गया।



