पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 9 बाइक बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़ छत्तीसगढ़ – पुसौर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 चोरी की बाइक बरामद की हैं और गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के दो अन्य सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन में। पुसौर थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने चोरी की बाइक बेचने की सूचना पर ग्राम तेतला से संदेही गौरीशंकर दास (19 वर्ष) को पकड़ा।
पूछताछ में गौरीशंकर ने मास्टर चाबी का उपयोग कर साप्ताहिक बाजारों से बाइक चोरी करने की बात कबूल की और बताया कि वह अपने साथियों विकेश महंत, मोहन महंत, दुरेन्द्र मैत्री और गौतम पटेल के साथ मिलकर ये बाइकें चोरी करता था।

गौरीशंकर की निशानदेही पर उसके घर के पीछे से 6 बाइक बरामद की गईं। वहीं आगे की जांच में आरोपी दुरेन्द्र मैत्री और गौतम पटेल को भी गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर और 3 बाइक बरामद की गईं। कुल बरामद 9 बाइक की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरोह के दो सदस्य विकेश महंत और मोहन महंत फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की संगठित अपराध से जुड़ी धाराएं धारा 303(2), 112(2), 317(2), 317(4), 3(5) BNS के तहत कार्रवाई की है। बरामद बाइकें रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज चोरी के मामलों से संबंधित हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के साथ उमाशंकर विश्वाल, मनमोहन बैरागी, दिनेश गोंड़, विजय कुशवाहा, राजकुमार उरांव सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।



