Latest news
KORBA NEWS:महिलाओं के गले से सोने का आभूषण लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, लूट के आभूषण बरामद... KORBA NEWS: स्कार्पियो गाड़ी से 13 किलो गांजा बरामद, साइबर सेल और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,4 आरोपी... मोबाइल बना मौत का कारण, बीच बाजार में दोस्त ने ली दोस्त की जान... कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन को 10 हज़ार से अधिक बहनों ने बाँधी स्नेह की डोर... कोरबा पुलिस ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से राखी बंधवाकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व, वृद्धजनों के साथ बाटी खुशी, स... नगर निगम कोरबा में लगभग 80 लाख  रुपए का गबन करने वाले बैंक मैनेजर सहित कैशियर गिरफ्तार... जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों से गंज थाना पुलिस ने 31,270 रुपये और तास पत्ती किया जप्त... CG News: कोरबा पुलिस का अनोखा अंदाज, रक्षा बंधन के अवसर पर बहनों को गुलाब देकर कहा- करें यातायात नियमों का पाल... देवर ने बीच सड़क में भाभी को दौड़ाया, फिर चाकू मारकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार... शराब घोटाले में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब पर FIR, जेल में हंगामा कर फंसे...
Blog

पुलिस ने खोज निकाले 50 लाख के गुम मोबाइल, 250 लोगों को लौटाए गए फोन…

रायुपर में पुलिस ने चोरी हुए और गुमे हुए 250 मोबाइल फोन खोज निकाले हैं, जिनकी कीमत 50 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने इन मोबाइल फोनों को उनके मालिकों को लौटा दिया है। रायपुर पुलिस ने यह फोन अलग-अलग राज्यों से बरामद किया है।

रायपुर छत्तीसगढ़ // रायपुर पुलिस ने तकनीक और त्वरित कार्रवाई के जरिए आमजन को बड़ी राहत दी है। पुलिस ने विभिन्न राज्यों से कुल 250 नग गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए हैं। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुताबिक ये मोबायइल उत्तर प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड व बिहार सहित अन्य राज्यों से बरामद किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थानों की संयुक्त टीम ने गुम मोबाइल की बरामदगी के लिए अभियान चलाया।

टीम ने तकनीकी विश्लेषण कर मोबाइल की वर्तमान लोकेशन व उपयोगकर्ता की जानकारी जुटाई। कई मामलों में उपयोगकर्ता को संपर्क कर मोबाइल बंद करवा कर संबंधित राज्य की पुलिस की मदद से बरामद किया गया। कुछ मामलों में मोबाइल उपयोगकर्ताओं ने खुद भी मोबाइल साइबर सेल रायपुर को कुरियर किया।

सात महीने में 550 फोन वापस
रायपुर पुलिस ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक 1.10 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 550 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटाए जा चुके हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि गुम मोबाइल की सूचना www.ceir.gov.in पर दें व नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें। लावारिस मोबाइल मिलने पर साइबर सेल में जमा करें, पुलिस ऐसे ईमानदार नागरिकों को सम्मानित करेगी।

गौरतलब है कि हर दिन रायपुर में कितने ही लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो जाते हैं। जिनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाती। हालांकि पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करवाने पर उनके द्वारा फोन की सारबर सेल की सहायता से तलाश की जाती है। जो फोन मिल जाते हैं, उन्हें शिकायतकर्ताओं को लौटा दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page