LETEST
Blog

पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे पर दी दबिश, 1 महिला सहित 2 पुरुष गिरफ्तार…


थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत प्रोफेसर कालोनी स्थित एक मकान में चल रहा था अनैतिक देह व्यापार का कारोबार,मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा भेजा गया था अपना पाईंटर,आरोपी कृषाणु दास अलग – अलग स्थानों में संचालित करता है 03 स्पॉ सेंटर,आरोपियों के कब्जे से मोबाईल फोन किया गया है जप्त,प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करेगी रायपुर पुलिस?

रायपुर छत्तीसगढ / दिनांक 23.07.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत प्रोफेसर कालोनी रायपुर स्थित एक मकान में कुछ लोग अनैतिक देह व्यापार कर धनोपार्जन कर रहे है, कि पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, थाना प्रभारी पुरानी बस्ती तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती के नेतृत्व में थाना पुरानी बस्ती एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा अपने पाईंटर को नगदी रकम देकर देह व्यापार में सम्मिलित दलाल एवं महिलाओं के आपत्तिजनक क्रिया कलाप की जानकारी होने पर तत्काल ईशारा करने कहकर भेजा गया। पाईंटर द्वारा उक्त मकान में जाकर सौदा तय हो जाने पर पुलिस की टीम को ईशारा किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मकान में दबिश देने के दौरान पाईंटर के अलावा अन्य दो महिला एवं एक पुरूष मिले। पूछताछ में पुरूष ने अपना नाम आकाश साहू पिता स्व. द्वारिका प्रसाद साहू उम्र 39 साल निवासी ग्राम सड्डू थाना विधान सभा जिला रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कमरों की तलाशी लेने पर आपत्ति जनक वस्तुयें प्राप्त हुई।

जांच में पाया गया कि आरोपी आकाश साहू अपनी महिला मित्र के साथ रहता है तथा दोनों ग्राहक से बातचीत कर अनैतिक देह व्यापार करा रहे है। एक महिला पीड़िता है, जिससे आरोपीगण जबरन देह व्यापार कराते थे।

आरोपियों से इस प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी आकाश साहू द्वारा बताया गया कि उसका संपर्क शंकर नगर खम्हारडीह निवासी कृषाणु दास के साथ है। कृषाणु दास का समता कालोनी, कटोरा तालाब एवं खम्हारडीह में 03 स्पॉ है, जिसका वह संचालक है। कृषाणु दास स्पॉ संेटर की आड में महिलाओं से देह व्यापार कराता है, इस अनैतिक कार्य में आरोपी आकाश साहू एवं उसकी महिला मित्र उसका साथ देते है। जिस पर कृषाणु दास की पतासाजी कर उसे भी पकड़ा गया। आरोपियों के मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके मोबाईल फोन में सेक्ट रेकेट के संबंध में व्हाट्सएप में चेटिंग करने के साथ ही पैसों के लेन-देन का हिसाब होना पाया गया। 

आरोपी आकाश साहू, कृषाणु दास एवं एक महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रकरण से संबंधित 04 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 283/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी

(01) आकाश साहू पिता स्व. द्वारिका प्रसाद साहू उम्र 39 साल निवासी सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।

(02) कृषाणु दास पिता कमलेन्दू दास उम्र 42 साल निवासी एम आई जी 38 शंकर नगर थाना खम्हारडीह रायपुर।

(03) देह व्यापार में संलिप्त एक महिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page