LETEST
Blog

पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना:रायपुर के नवनियुक्त 52 सूबेदारों का दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम राजधानी रायपुर में संपन्न हुआ…



उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर द्वारा प्रशिक्षु सूबेदारों को प्रशिक्षण के दौरान सौंपे गये दायित्वों को लगातार मेहनत एवं लगन से पूरा किये जाने का दिया सुझाव।

           
रायपुर छत्तीसगढ़ / दिनांक-06 एवं 07.06.2025 को पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त सूबेदारों का राजधानी रायपुर के पुलिस लाईन में शैक्षणिक भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवनियुक्त 15 महिला एवं पुरूष 37 कुल 52 सूबेदार शामिल हुए। प्रशिक्षु सूबेदारों ने पुलिस लाईन की कार्यप्रणाली एवं उसकी विभिन्न शाखाओं में संधारित किये जाने वाले अभिलेखो के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया गया साथ ही पुलिस लाईन के कार्यों में उत्पन्न होने वाली चुनौतियों को किस प्रकार से सामना किया जाकर उसका हल निकाला जा सकता है इसकी बारीकियों के विषय में पुलिस लाईन के वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी भी प्राप्त की गई।

दो दिवसीय भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह उपस्थित होकर समस्त प्रशिक्षु सूबेदारों औपचारिक भेंट कर उन्हे शैक्षणिक भ्रमण का कुशल प्रशिक्षण प्राप्त करने की बधाईयां देते हुए अपने निजी अनुभव को साझा करते हुए बताया कि सभी को अपने भूतकाल का अवश्य ध्यान रखना चाहिए, ईमानदारी और मेहनत से सौंपे गये दायित्वों का संपादन करने के लिए किसी भी परिस्थिति से कोई समझौता न करते हुए अपना शतप्रतिशत दिया जाना चाहिए। विभाग में जो भी टास्क मिले उसमें मन लगाकर पूरी जिम्मेदारी से काम करते रहने से आपको चुनौतियों में भी रास्ता मिलता जायेगा। प्रशिक्षु सूबेदारों को यह भी बताया कि प्रत्येक ड्यूटी को जिम्मेदारी से पूरा किया जाना चाहिए जिससे कि उसके आत्मविश्वास में बढोत्तरी हो और वह विश्वासपात्र बन सके। पुलिस फोर्स को मैनेज करने की जिम्मेदारी भविष्य में आप पर होगी। वर्तमान से संतुष्ट होकर, ईश्वर पर भरोसा भी करना चाहिए। समय का पाबंद होकर, प्रशिक्षण की दिनचर्या को अपनी आदत में शुमार कर लेना चाहिए। मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है, मेहनतकश जिस जगह पर जाता है वहां उसकी प्रशंसा होती है। प्रशिक्षण तक अभी मौका है काम मांगो और उसे पूरा करने की हिम्मत रखो।

प्रशिक्षु सूबेदार तिलक देवांगन द्वारा इस दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण सह प्रशिक्षण के उद्देश्य को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए इसके लाभ एवं उपयोगिता के बारे में बताते हुए भ्रमण के दौरान जानकारियां देने वाले स्टाफ की प्रशंसा करते हुए समस्त प्रशिक्षुओं की ओर से उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह विश्वास भी दिलाया कि भविष्य में आपके मार्गदर्शन में वे सभी पुलिसिंग के प्रति पूरी निष्ठा व्यवसायिक दक्षता एवं ईमानदारी से कार्य करेंगे तथा सभी का विश्वास भी अर्जित करेंगे।

शैक्षणिक सह भ्रमण कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक, लाईन निलेश कुमार द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक रायपुर अनीष सारथी के द्वारा प्रशिक्षु सूबेदारों के मनोबल में सकारात्मक वृद्धि का प्रयास करते हुए उन्हे स्थानीय मरीन ड्राईव तेलीबांधा रायपुर में यातायात व्यवस्था की सिखलाई देकर वापस पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना विदा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page