पुलिस मितान में जुड़ने वाले लोगों को एसएसपी ने दी बधाई,सड़क दुर्घटना में त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कर घायलों की जान बचाने की गयी अपील…

रायपुर छत्तीसगढ़ (यातायात रायपुर) 21 जुलाई 2025/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह, के निर्देशन पर जिले में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को त्वरित सहायता उपलब्ध कर जान बचाने हेतु ‘‘पुलिस मितान’’ का गठन किया गया है। जिसके तहत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को पुलिस के सहयोगी के रूप में चिन्हांकित कर दुर्घटनाओं की रोकथाम करने के साथ ही सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कर जान बचाने में अपना सहयोग करंेगे।

बता दें कि सड़क दुर्घटना के दौरान पहला घण्टा घायल व्यक्ति के लिए गोल्डन ऑवर होता है इस दौरान यदि किसी भी माध्यम से घायल व्यक्ति को चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा दी जाये तो उसके बचने की संभावना 90ः तक बढ़ जाती है किन्तु अधिकांश मामलों में देखा गया है कि लोग पुलिस, अस्पताल, कोर्ट-कचहरी के चक्कर में कौन पड़े, सोचकर घायल की मदद करने से कतराते है जिससे घायल व्यक्ति घटनास्थल पर ही तड़फ-तड़फ कर मौत हो जाती है। इसी प्रकार मच्छर व मक्खियों से बचने के लिए मवेशी रोड में ही झुण्ड बनाकर बैठ जाते है जो दोपहिया, तीन पहिया एवं सायकल चालकों को स्पष्ट दिखाई नहीं देने के कारण दुर्घटना घटित हो जाता है जिससे जानमाल की हानी होती है, इसी प्रकार बढ़े वाहनों से टकराने पर बहुत संख्या में मवेशियों की मौत हो जाती है। जिसकी रोकथाम किये जाने के उद्देश्य से ही ‘‘पुलिस मितान’’ का गठन किया गया है जो पुलिस के सहयोगी के रूप में घायलों की मद्द करेंगे एवं मवेशियों को रोड से हटाकर सुगम व्यवस्था बनायेंगे।
रायपुर पुलिस द्वारा अब-तक लगभग 4000 लोगों को पुलिस मितान के रूप में विकसीत किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 21.05.2025 को यातायात कार्यालय, कालीबाड़ी के सभागार में उपस्थित लगभग 115 पुलिस मितानों को एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा पुलिस मितान का टी-शर्ट वितरण कर रायपुर पुलिस के अभियान में जुड़ने के लिए बधाई दी साथ ही पुलिस मितान के रूप में अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराकर उनकी जान बचाने में मद्द करने, रोड में बैठे मवेशियों को हटाने व मवेशियों के गले में सुरक्षा रेडियम कॉलर (बेल्ट) पहनाकर दुर्घटनाओं की रोकथाम करने व सामाजिक कार्यक्रम (छट्टी, बरसी, चौथिया) के दौरान मालवाहक में सवारी परिवहन को रोकने में पुलिस का सहयोग करने बताया गया। इस दौरान एसएसपी द्वारा पुलिस मितान में जुड़ने वाले सदस्यों का पुलिस विभाग द्वारा निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाकर दिया जायेगा साथ ही निःशुल्क हेलमेट वितरण भी किया जायेगा इसके लिए अलग से तिथि निर्धारित कर वृहत रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा बताया गया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री गुरजीत सिंह, एवं यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।