Latest news
ऐतमानगर समूह जल प्रदाय योजना का सचिव कैसर अब्दुल हक ने किया निरीक्षण... जय हिरामण छ़त्री मछुआ सहकारी समिति के संचालक मण्डल सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी... प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) अजगरबहार  को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत... प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकनीपाली एवं कटघोरा को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र... जिला खनिज न्यास मद से जिले  के स्वास्थ्य केन्द्रों में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्य... छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर घर में ही दफनाए शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा... पार्षद वर्षा दिनेश वैष्णव ने किया भूमि पूजन: वार्ड क्र.27 में पांच लाख की लागत से लगाई जाएगी पेवर ब्लॉक... घुमने निकली नाबालिग के साथ गैंगरेप,16 साल की लड़की को दरिंदों ने बनाया शिकार... नकली ब्रेसलेट देकर महिला ने उड़ाया लाखों का सोना, व्यापारियों में मचा हड़कंप... सक्ती निर्माणधीन मकान से तीन नग लोहे की खिड़की एवं टूल्लू पंप चोरी, एक आरोपी के साथ दो नाबालिग गिरफ्तार...
Blog

प्राइवेट स्कूलों को भी मुंह चिढ़ा रहा आधुनिक सुविधाओं से लैस छत्तीसगढ़ का एक सरकारी स्कूल…

बेमेतरा जिला मुख्यालय से लगभग 10 किमी दूर स्थित शासकीय स्कूल महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डसरा के शिक्षकों ने कुछ अलग करने के जज्बे से अलहदा बन गया है. पिछले 6 सालों से उनकी मेहनत से आधुनिक सुविधाओं से लैस स्कूल मिसाल बन गया है.

बेमेतरा छत्तीसगढ़ // शासकीय स्कूल का नाम सुनते आंखों के सामने अव्यवस्था, लापरवाही और परेशानी की तस्वीर उभर आती है, लेकिन बेमेतरा जिले में एक सरकार स्कूल ऐसा भी है, जो शासकीय होने के बाद भी किसी प्राइवेट स्कूल को टक्कर देता. यह बदलाव यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों की सोच से आई है. शिक्षकों की सोच का नतीजा है कि एक सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

स्कूल में है हाईटेक लाइब्रेरी, कंप्यूटर से स्टूडेंट्स करते हैं पढ़ाई
रिपोर्ट के मुताबिक शासकीय स्कूल महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 9वीं से 12वीं तक के कुल 575 बच्चे पढ़ते हैं. यहां बच्चों के लिए सर्व सुविधायुक्त एक लाइब्रेरी है, जिसमें स्टूडेंट्स के विषय से संबंधित पुस्तकों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी पुस्तकें उपलब्ध हैं. यही नहीं, बच्चे लाइब्रेरी रूम में कंप्यूटर के माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं.

बच्चों को मिलती है IT और एग्रीकल्चर विषय में प्रोफेशनल शिक्षा
व्यावसायिक शिक्षा से बच्चों को जोड़ने के लिए स्कूल में आईटी व एग्रीकल्चर विषय की पढ़ाई कराई जा रही है. आज के दौर में जहां पर कंप्यूटर शिक्षा का विशेष महत्व है, इसके लिए स्कूल में अलग से आईटी रूम की स्थापना की गई है, ताकि कंप्यूटर के माध्यम से बच्चे नई तकनीक और नई चीजों को सीख सके और आगे बढ़ सके.

सीसीटीवी से लैस किए गए हैं शासकीय स्कूल के सभी क्लासरूम
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शासकीय स्कूल के सभी कमरों को सीसीटीवी से लैस किया गया है, शैक्षणिक कार्यों का सही ढंग से संचालन हो सके और एक जगह से बैठकर उसका मॉनिटरिंग हो सके, इसके लिए सभी क्लासरूम में सीसीटीवी लगाया गया है ताकि बच्चों और शिक्षकों के शिक्षण कार्यो की मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें दिशा-निर्देश भी दिया जा सके,

छात्रों के लिए स्कूल में बनाया गया है LED टीवी वाला क्लास रूम
शासकीय स्कूल में बच्चों के लिए एलईडी टीवी वाला एक क्लास रूम भी बनाया गया है ताकि ऑनलाइन की पढ़ाई भी बच्चों को कराई जा सके, जिसमें देश और विदेश के टीचर्स उसे पर जुड़ते हैं. इससे बच्चों को नई शिक्षा नीति व नई तकनीक की जानकारी मिलती है. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए विषय चुनने की जानकारी भी दी जाती है.

संसाधनों के अभाव के बीच स्कूल को बेहतर बनाने के प्रयास में शिक्षक
गौरतलब है पालक समिति की ओर से हर महीने शासकीय स्कूल मॉनिटरिंग की जाती है. यहां अध्यापन कर रहे शिक्षक कम संसाधनों के बावजूद शासकीय स्कूल को प्राइवेट स्कूल की तरह बनाने का प्रयास करते रहे हैं, जिससे एक सरकारी स्कूल की सूरत बदलने में मदद मिली है. इसका ही नतीजा है कि यहां के बच्चे अच्छे कॉलेज में जाकर एडमिशन ले रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page