बरसात में जलभराव की समस्या से हर साल जूझ रहे चिमनी भट्ठा के लोग, प्रशासन का नहीं इस ओर ध्यान… देखें वीडियो

कोरबा में मानसून की 2 घंटे की बारिश में नगर निगम की पोल खुल गई है. निचली बस्तियों में लोगों के घरों में पानी भर गया. जिससे लोगों को पानी में खड़े होकर रहना पड़ रहा हैं.
कोरबा छत्तीसगढ / 2 घंटे की बारिश ने कोरबा नगर निगम की मानसून की तैयारी की पोल खोल दी है. हर साल की तरह वार्ड न. 12 चिमनीभट्ठा में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है. नालियों में भरा कचरा और सीवर की गंदगी लोगों के घरों तक पहुंच गई. घरों में बारिश का पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

घर में घुसा पानी खड़े होकर रहना रहना रहना रहना : गुरुवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. जिससे वार्ड नंबर 12 चिमनीभट्ठा में जलभराव हो गया.
चिमनी भट्ठा निवासी बृजेश तिवारी ने बताया कि बारिश के कारण बस्ती में जलभराव की समस्या हर साल बरसात में हो रही है। न तो नगर निगम और न ही प्रशासन इस पर ध्यान दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है, जिसके कारण पानी जमा हो जाता है। उनका यह भी कहना है कि प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे उन्हें और बस्ती वासियों को काफी परेशानी हो रही है.
नगर निगम का ध्यान नहीं:
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है और कोई समाधान नहीं निकाल रहा है।
प्रशासन से अपील:
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और नगर निगम से अपील की है कि वे इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें।



